लुधियाना 09/अगस्त/2019 (ब्यूरो):- शिमलापुरी इलाके की रहने वाली इंदरजीत कौर पत्नी जगतार सिंह लुधियाना निवासी को कोर्ट में चल रहे प्रॉपर्टी केस में 6 साल बाद सफलता मिली। मामले की जानकारी देते हुए इंदरजीत कौर ने कहा की उसने कोर्ट से पहले 2 केस जीते फिर तीसरे केस को जो की अवैध तरीकें से मकान पर कब्ज़ा होने पर उस मकान को जून 2019 में खाली करवाने के कोर्ट की तऱफ से निर्देष दिए गए। कोर्ट की तरफ़ से आये हुए अधिकारी सुरेश ने बताया कि इस मकान को खाली करने के आडर है। अगर इनके पास मकान की स्टे ऑर्डर की कॉपी है तो मुझे दिखा सकते है। पर उन्होंने कोई वी कागज़ नहीं दिखाया।और अधिकारी की देख रेख मैं शांतिपूर्वक मकान को ख़ाली करवा लिया गया। जब मकान को ख़ाली करवाया गया तब उस मकान में रहने वाले लड़के ने राजनितिक तोर पर कुछ नेताओं को वी बुलाया । और उन्हीने ने कोर्ट के आडर की कॉपी वी देखी। फिर जाकर उन्होंने ने लड़के को समजाया की यह कोर्ट के आर्डर है। इस वक्त हम कुछ नहीं कर सकते। उस तरफ इंदरजीत कौर मकान को खाली करवाकर अपना ताला जड़ दिया। ख़बर लिखे जाने तक कोई वी लड़ाई झगडे का मामला सामने नहीं आया। और सारा काम शांतिपूर्वक हुआ। कोर्ट के ऑर्डर की कॉपी अटैच है।