कोर्ट के आदेशों के मुताबिक मकान पर हुए अवैध कब्जे को करवाया खाली।
September 11, 2019
पविलियन माल के अंदर बर्थडे पार्टी में गोली चलने से हुई 1 की मौत, माल पर स्वाल? चैकिंग दौरान कैसे पहुंचा माल के अंदर रिवाल्वर।
September 14, 2019
Show all

तरनतारन की पूर्व एसडीएम डॉ.अनुप्रीत कौर 1 करोड़ 63 लाख़ घोटाले के आरोप में सस्पैंड,

पूर्व एसडीएम डॉ. अनुप्रीत कौर सस्पैंड, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी।

तरनतारन (पंजाब):- डीसी जनरल (सहायक) डॉ. अनुप्रीत कौर को 1 करोड़ 63 लाख 975 रुपए का गबन के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में आरोपी चार लोगों के खिलाफ अभी जांच जारी है। आरोप है कि राजस्थान-जम्मू कश्मीर नेशनल हाईवे के निर्माण के मौके सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण के दौरान तत्कालीन तरनतारन की एसडीएम डॉ. अनुप्रीत कौर ने उन लोगों को लाभ पहुंचाया, जिनके पास जमीन नहीं थी।


इस मामले में डीसी प्रदीप सभ्रवाल की रिपोर्ट पर जनरल सहायक डॉ. अनुप्रीत कौर सरकार ने कार्रवाई की है। राज्य सरकार द्वारा डा. अनुप्रीत कौर को सस्पैंड करने के बाद उनकी गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया है। ये है मामला राष्ट्रीय मार्ग के निर्माण के मौके भूमि अधिग्रहण के दौरान जसबीर कौर निवासी मानावाला (अमृतसर), राजविंदर कौर निवासी फतेहपुर अलगों (तरनतारन) सरताज सिंह निवासी कोट दसंधी मल्ल (तरनतारन) बिक्रमजीत सिंह निवासी होशियार नगर (अमृतसर), गुरजीत कौर निवासी कोट दसंधी मल्ल (तरनतारन) के अलावा 3 अन्य लोगों के नाम पर बैंक खातों में 1 करोड़ 63 लाख 975 रुपए की राशि डाल दी गई थी।


इस मामले में पट्टी में 5 सितंबर को केस दर्ज किया था। इसके बाद लोक इन्साफ पार्टी के जिला अध्यक्ष बचित्तर सिंह ढिल्लों ने तरनतारन में प्रेस कांफ्रेस करके डॉ. अनुप्रीत कौर के खिलाफ करोड़ों के गबन करके जायदाद बनाने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद यह मामला पूरी तरह से गरमा गया था।

Translate »