लुधियाना 26 सितंबर 2019 (ब्यूरो) :- पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल की हिदायतो पर गलत अंसरो पर काबू पाने के लिये कड़ी कारवाई के चलते एडीसीपी जसकरन सिंह तेजा, एसीपी जशनदीप सिंह गिल ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एसएचओ डेहलों इंस्पेक्टर मंजीत कौर की निगरानी में थाना पुलिस के मराडो चोंकी इंचार्ज प्रितपाल सिंह और थानेदार गुरटिहल सिंह ने मुलाजिमों सहित गिल बाएपास के नज़दीक मैकडोनाल्ड के पास गुजरो के डेरे के साथ लगते खाली प्लाट से 3 युवकों को तेज तरार हाथआरो के साथ काबू किया। उनकी निशान देही पर 20 मोबाइल फोन, एक एक्टिवा, एक प्लेटिना मोटरसाइकिल, 1 दाह, 2 किरपाने बरामद हुये। इनकी पहचान पवनदीप सिंह पुत्र बूटा सिंह, नीरज जोशी पुत्र कैलाश जोशी, अमनदीप सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह के रूप में हुई है। इन के 2 साथी अक्षय कुमार (राजु) और मोहन लाल (मोनू) अभी फरार है। ये लोग हाथआरो के बल पर आम लोगो को राह चलते लूट लेते थे। उनसे मोबाइल, पैसे और समान छीन लेते थे। आरोपियों पर धारा 399, 402 आईपीसी के तहत मुकदमा न. 190 दर्ज कर आगे मामले की जांच जारी है।