लुधियाना 27 सितंबर 2019 (ब्यूरो) :- पुलिस कमिश्नर लुधियाना श्री राकेश अग्रवाल जी की हिदायतो पर नशे पर काबू पाने के लिए कड़ी करवाई के चलते एडीसीपी गुरप्रीत सिकंद, एसीपी वरिआम सिंह ने बताया कि एस.एच.ओ डिविजन न. 2 के इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार की निगरानी में थाना पुलिस के थानेदार कमलजीत सिंह और मुलाजिमों ने शनि मंदिर इस्लाम गंज के नज़दीक नाकाबन्दी की हुई थी। नाकाबन्दी के दौरान दो युवकों को चैकिंग के लिए रोका गया तो उनके पास से 100 – 100 ग्राम कुल 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इनकी पहचान परमदीप सिंह (दीपी) पुत्र कुलवंत सिंह और वरिंदर कुमार (सोनू) पुत्र धर्मपाल के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला है कि धुरी के विशेश कुमार से सस्ते दामों पर हेरोइन खरीद कर लाते थे जो अभी भगोड़ा है। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 21-61-85 NDPC एक्ट के तहत मुकदमा न. 169 दर्ज कर आगे मामले की जांच शुरू कर दी है।