लुधियाना,चैनल88न्यूज़,28/09/2019 (ब्यूरो) : पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल की हिदायतो पर नशे पर काबू पाने और कड़ी करवाई के चलते डीसीपी क्राइम सिम्रतपाल सिंह एसीपी मंदीप सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच के इंस्पैक्टर पुलिस पार्टी के साथ गंदा नाला पुली डायरी कॉम्प्लेक्स लुधियाना पर नाकाबंदी की हुई थी। मुलाजिमों ने नाकाबन्दी के दौरान जसिया की और से आ रही zen कार न PB-10 AX 4206 को चैकिंग के लिए रोका गया तो उनके पास से 1 किलो 250 ग्राम अफीम और 10 किलोग्राम चुरा पोस्त बरामद हुई। इनकी पहचान अमित सचदेवा हीरा पुत्र सुरिंदर पाल न्यू चन्द्र नगर लुधियाना और सुखदेव सिंह उर्फ छोटू पुत्र हरी सिंह मोहल्ला केहर सिंह नगर लुधियाना और निम्मो पुत्री देव लाल गांव रायपुर राइया फिलोर जलंधर के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला है कि मध्य प्रदेश से सस्ते दामो से लाकर पंजाब में मंहगे दामों में बेचा करते थे। इन दोषियों पर पहले से ही अलग अलग थानों में मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 15,18-61-85 NDPC एक्ट के तहत मुकदमा न. 203 दर्ज कर आगे मामले की जांच जारी है।