लुधियाना एसटीएफ ने 712 ग्राम हेरोइन सहित 2 आरोपी किए गिरफ़्तार।
September 29, 2019
नवरात्रि में 9 दिनों तक माता दुर्गा जी की पूजा आराधना करने से जीवन में ऐसे होती है शीघ्र प्राप्ति। चैनल 88
September 30, 2019
Show all

शहीदे आज़म भगत सिंह को मिले राष्ट्रीय शहीद का दर्जा;दविंदर बांसल

जिनके दिन मनाते है, उनके आदर्श भी मानो : विधायक बैंस

लुधियाना, चैनल88 न्यूज़, (ब्यूरो):- लुधियाना के शिमलापुरी में शहीद भगत सिंह सेवा दल, सोसाइटी की और से शहीद ए आज़म भगत सिंह के 112वें जन्म दिवस पर लोगो को उनकी सोच और विचारों के बारे में जागरूक करने के लिए नाटककार मेघ राज रल्ला की टीम ने नाटक मंचन का आयोजन किया गया। विधायक बलविंदर बैंस ने कहा कि हम भी क्रांतिकारी है और हमारी पार्टी शहीद भगत सिंह के आदर्शो को मानती है और लोगो को प्ररित करते हुए कहा कि “जिनके दिन मनाते है, उनके आदर्श भी मानो”।

उन्होंने ने नाटक मंचन के माध्यम से बताया कि भगत सिंह न केवल अंग्रेजी हकूमत से आज़ादी चाहते थे बल्कि वे चाहते थे एक ईमानदार, सभ्य समाज की स्थापना, जहाँ हर व्यक्ति को बिना भेद भाव पढ़ने, लिखने,काम करने की आज़ादी हो। सरकार सभी वर्गों के लिए रोजगार और मेडिकल सहूलियत उपलब्ध करवाए। देश का हर नोजवान अपने देश पर मर मिटने को तैयार रहे, वतन परस्त हो। उन्होंने इंकलाब जिंदाबाद के नायरा लगाते हुए देश पर अपनी जान मात्र 24 वर्ष की आयु में निछावर कर दी थी।
इसके इलावा नाटक मंचन में सामाजिक कुरीतियों जैसे कन्या भ्रूण हत्या, लड़कियों को बराबरी का दर्जा देने के बारे में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर विधायक बलविंदर बैंस, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, मुख मेहमान के रूप में शामिल हुए। शहीद भगत सिंह सेवा दल के अध्यक्ष दविंदर बांसल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि शहीदे आज़म भगत सिंह को राष्ट्रीय शहीद का दर्जा मिले। इस मोके पर राकेश कुमार उपअध्य्क्ष, जुगिन्दर बिट्टू महासचिव, राकेश शर्मा संयुक्त सचिव, प्रदीप बावा कोष अध्य्क्ष, नरेश कपिला सरपरस्त, इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार सरपरस्त, राजेश सोनी जिला कांग्रेस कमेटी, अमित शर्मा जिला कांग्रेस कमेटी,नितिन गर्ग एडिटर पीपीडी न्यूज़, तरसेम घई पत्रकार पंजाब केसरी, रविंदर निज्जर, रंजीत सिंह राणा, रिंकू, ललित, परवीन गोयल, बलविंदर कुमार, सनी कपिला, वरिंदर टिंकू, अशोक कुमार, संजीव कुमार, अनिल गोयल, रंजीत कुमार, जीवन सिंगला, सुखवीर सुखा, अविनाश भारद्वाज, जतिंदर शिंदे, संजीव अग्रवाल, मनी लहरा, धर्मपाल गोयल, गौरव सिंगला, कुलदीप बिट्टा, अमरीक कंडा व अन्य उपस्थित हुए।

Translate »