मोदी व शाह की जोड़ी ने आंतकवाद के शहीदों का अपमान किया है : श्री राहुल गाँधी युवा शक्ति संगठन द्वारा केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर मोदी का पुतला जलाया।
लुधियाना 1 अक्टूबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह द्वारा 550 गुरपूर्व के नाम पर पंजाब में हिन्दू सिख एकता में दरार डालने की साज़िश करते हुए अमन चैन के मसीहा शहीद स बेअंत सिंह के कातिल फांसी की सज़ा प्राप्त बलवंत सिंह राजोआणा की सज़ा को उम्रकैद में बदलने पर श्री नितिन टंडन पंजाब प्रधान और युवा उप प्रधान बंटी पवार के नेतृत्व में स्थानीय भाई वाला चौक में प्रदर्शन कर मोदी अमित शाह के पोस्टर जलाए गए
श्री नितिन टंडन ने मोदी पर आंतकवाद पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिका में नरेंद्र मोदी आंतकवाद के विरुद्ध सख्त रूख अपनाने की बात करते है गृहमंत्री अमित शाह कश्मीर में आंतकवाद को कुचलने की बात करते है लेकिन पंजाब में आंतकवाद का सफाया करने वाले शहीद मुख्यमंत्री स बेअंत सिंह के क़ातिल आंतकवादी बलवंत राजोआणा की फांसी की सज़ा माफ कर उम्रकैद में बदलकर उसे रिहाई करने की तैयारी कर रहे है
टंडन ने कहा उस बम धमाके में मुख्यमंत्री के साथ 16 अन्य बेगुनाहों को भी शहीद किया गया था मोदी शाह की जोड़ी ने आंतकवाद के शहीदों के जख्मो पर नमक छिड़कने का प्रयास किया है
जिसने आंतकवाद के दौरान हज़ारो शहादते दी है व स बेअंत सिंह की बदौलत प्रदेश में अमन चैन की बहाली हुई है ।
इस अवसर पर रमनदीप सिंह जिला प्रधान सोनिया कंकड़ , जिला प्रधान महिला विंग बंटी पवार उप प्रधान विकास गुलाटी , बंटी पवार , रिम्पी शिमलापुरी , केशव मेहता , प्रिंस शिवपुरी , नितिन दिवान , ज्योति मेहता , अमित, पंकज अरोड़ा , दीपा जट्ट ,संजू प्रकाश ,व अन्य भी उपस्थित थे।