लुधियाना, चैनल 88 न्यूज़ (ब्यूरो):- लुधियाना ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी सुखपाल बराड़, एसीपी गुरदेव सिंह के आदेशों पर कड़ी करवाई करते हुए दो दिन पहले पीआरटीसी की एक बस द्वारा एक रिटायर फौजी को कुचलने के मामले को गंभीरता से लेते हुए आज जगराओं पुल पर एएसआई नील कंठ ने ट्रैफिक पुलिस के मुलाजिमों सहित दोपहर को 3.30 बजे दिल्ली से जालन्धर जा रही पीआरटीसी की एक एसी बस जिसका नः PB 03 AY-9799 को रोका गया। उसके कागज़ चैक करने पर मोके पर ड्राइवर कोई भी कागज़ ( ड्राइविंग लाइसेंस, आर सी, परमिट, इंसोरेंस आदि ) कुछ भी नही दिखा पाया तो उसे 207 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बंद कर दिया गया। जगराओं पुल पर नो एंट्री में इंडो कनेडियन, पाल ट्रेवल्स के मोके पर ही चालान काटे गये। लुधियाना ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों द्वारा इन बस का मौके पर ही चालान काट कर दूसरे बस चालकों को इस बाबत एक संदेश दिया है कि ट्रैफिक नियमों की पालना यकीनी बनाई जाए ताकि रोड पर चलने वालों की कीमती जाने बचाई जा सके।