लुधियाना चैनल 88 न्यूज़ (ब्यूरो):- पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल आइपीएस के दिशा निर्देशो पर गलत अंसरो पर कड़ी करवाई के चलते एडीसीपी गुरप्रीत सिंह सिकंद एसीपी वरियाम सिंह की निगरानी में थाना दरेसी के इंचार्ज इंस्पेक्टर विजय कुमार की टीम ने नाकाबन्दी कर चोरी के थ्री व्हीलर पर सवार 2 युवकों को बिना नंबर के एक्टिवा और एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ़्तार किया है। कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने पत्रकारों से प्रेस वार्ता में बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली की टीम ने शिवपुरी चौंक के पास नाकाबन्दी कर काबू किया यह आरोपी थ्री व्हीलर पर जाली नंबर लगा Pb-11-FB 8058 बस्ती जोधेवाल से जालंधर बाईपास की तरफ आ रहेे थे। इन्होंने बताया कि ये पटियाला राजपुरा अन्य जिलों से टू व्हीलर चुराकर सस्ते दामों में बेचा करते थे । दोनोंंं आरोपियों पर थाना सलेम टाबरी और डिवीजन नंबर चार में अलग-अलग धाराओं पर कई मामले दर्ज है। आरोपियों की पहचान गौरव मल्होत्रा पुत्र गुरिंदर सिंह मल्होत्रा उर्फ गोरा और साहिल उर्फ साहिल पुत्र अनिल कुमार लुधियाना के रूप में हुई है। पुलिस ने आईपीसी के धारा 379,473,34 आईपीसी के तहत मुकदमा न. 100 थाना दरेसी में दर्ज कर आगे की करवाई की शुरू कर दी है।