लुधियाना चैनल 88 न्यूज़ (ब्यूरो):- पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल आइपीएस के दिशा निर्देशो पर गलत अंसरो पर कड़ी करवाई के चलते एडीसीपी जस्किरण जीत सिंह तेजा एसीपी संदीप वड़ेरा की निगरानी में थाना इंचार्ज अमरजीत सिंह की टीम ने चोरी के 59 मोबाईल और एक्टिवा सहित एक चोर को गिरफ़्तार किया है। कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने पत्रकारों से प्रेस वार्ता में बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर डाबा कट पर नाकाबन्दी कर आरोपी के पास से राहगीरों से झपट मारी करके 59 मोबाईल फोन और एक एक्टिवा न PB-10-0985 बरामद हुई है। आरोपी की पहचान विकास शर्मा पुत्र स्वर्गीय श्री राकेश कुमार शर्मा निवासी अमर नगर लुधियाना के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा न 239 धारा 379-B आईपीसी के तहत थाना डिवीजन न 6 में दर्ज कर आगे की करवाई की शुरू कर दी है।