पीली प्लेट की जगह व्हाइट प्लेट लगा हुआ देखा कमर्शियल गाड़ी का न PB11- CH-4141
लुधियाना चैनल 88 न्यूज़ (ब्यूरो):- कल महानगर में एक लिमोजीन गाड़ी घूम रही है जिसके शीशों पर ब्लैक फिल्म लगा काला किया गया है। हमारे मीडीया कर्मी ने जब ड्राईवर से पूछा तो जवाब मिला कि हमारे पास ब्लैक शीशे लगाने की प्रमिशन है और यह गाड़ी abroad से खरीदी हुई हैं। कोई वी स्पैशल प्रोग्राम के लिए यह गाड़ी बुकिंग पर जाती हैं। इसकी सूचना जब एसीपी ट्रैफिक गुरदेव सिंह को दी गई। जिस पर जवाब मिला कि अगर गाडी शहर में है तो तुरंत गाड़ी जब्त होगी। बता दें कि जब गाड़ी की तसवीर ली गई तो यह जगराओं ब्रिज पर थी और भारत नगर चौंक की ओर जा रही थी। लेकिन वहां मोजूद किसी की नजर नहीं पड़ी। दुसरा शहर के आउटर ऐरिया में डीलक्स गाडियां शादी की डोली के लिए बुक हो रहीं हैं। जिनका किराया ही एक दिन का बीस हजार से शुरू होता है लेकिन किसी गाड़ी के पास टैक्सी का परमिट नहीं है। अगर है भी तो नियमों मुताबिक इन गाडियों पर येलो नंबर पलेट होनी चाहिऐ जो कि नहीं है। इन गाडियों की जांच होने पर ही पता चल सकता है कि क्या है इनका असली सच।