लुधियाना,चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो) : पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल की हिदायतो पर नशे पर काबू पाने और कड़ी करवाई के चलते एडीसीपी -4 अजिंदर सिंह ने प्रैस वार्ता में बताया कि चौंकी मूंडिया कलां लुधियाना के एस.आई हरभजन सिंह ने गुप्त सुचना के आधार पर 2 नशा तस्करो को मुलाजिमों ने मूंडिया खुर्द में नाकाबन्दी के दौरान रेलवे स्टेशन साहनेवाल के और से आ रहे बजाज़ चेतक स्कूटर पर सवार 2 व्यक्तियों को चैकिंग के लिए रोका गया तो उनके पास से 1 किलो ग्राम अफीम बरामद हुई। इनकी पहचान अवदेश कुमार पुत्र विदाचल राम निवासी झारखंड लुधियाना में किराए के मकान पर अटल नगर बस्ती जोधेवाल और जीवन लाल पुत्र शिंदर पाल निवासी शुभाष नगर लुधियाना के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला है कि बाहरी राज्यो से सस्ते दामो से लाकर पंजाब में मंहगे दामों में बेचा करते थे। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 18-61-85 NDPC एक्ट के तहत मुकदमा न. 280 दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को रिमांड में ले आगे मामले की जांच कर रही है।