लुधियाना,चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो) : पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल की हिदायतो पर गलत अंसरो पर काबू पाने और कड़ी करवाई के चलते क्राइम ब्रांच 1 के ए.एस.आई रंजीत सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ गुप्त सूचना के आधार पर डाबा लोहारा पुल लुधियाना पर नाकाबंदी की हुई थी। मुलाजिमों ने नाकाबन्दी के दौरान लोहारा पुल पर स्पलेंडर मोटरसाइकिल सवार न PB-10 7131 को चैकिंग के लिए रोका गया तो उनके पास से चोरी के मोबाइल बरामद हुए । इनकी पहचान जसवीर सिंह उर्फ जस्सी निवासी टेडी रोड मोहल्ला नानकसर शिमलापुरी और अजय कुमार टोपी पम्मा की दुकान डाबा लुधियाना के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला है आरोपी जसवीर पर पहले वी मोटरसाइकिल चोरी के मामले थाना साहनेवाल में मुकदमा दर्ज़ है। यह दोनों आरोपी भोले भाले लोगो से मोबाइल छीना करते थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी के 10 मोबाइल और एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद कर धारा 379बी के तहत मुकदमा न. 114 दर्ज कर आगे मामले की जांच कर रही है।