लुधियाना, चैनल 88 न्यूज़ (ब्यूरो) : डीजीपी पंजाब के सख्त निर्देशो पर नशे के खिलाफ करवाई करते हुए एसटीएफ ने दो अलग-अलग मामलों में 3 किलो 130 ग्राम हेरोइन सहित 4 आरोपियों को काबू किया है। जिनमें एक महिला भी शामिल है। आरोपियों से एक अर्टिगा कार और मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। एआईजी एसटीएफ स्नेहदीप शर्मा ने बताया कि एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आजाद नगर, डाबा से कमल कुमार, गुरबिंदर सिंह और स्नेहा को काबू किया। जो सफेद रंग की आर्टिगा कार में सवार थे। आरोपियों से 1 किलो 530 ग्राम हेरोइन, तोलने वाला इलेक्ट्रॉनिक कांटा और 250 प्लास्टिक के लिफाफे बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नकोदर में एक मनी राम नामक व्यक्ति से थोक रेट पर हीरोइन लाकर लुधियाना में बेचते थे।
दूसरे मामले में एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर सुखबीर सिंह उर्फ सुक्खा को मोती नगर एरिया से मोटरसाइकिल सहित काबू किया। उससे कपड़ों में छुपा कर रखी 1 किलो 600 ग्राम हेरोइन, तोलने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटा और 180 खाली प्लास्टिक के लिफाफे बरामद हुए। सुखबीर का साथी मलकीत सिंह उर्फ मिक्की लुधियाना केंद्रीय जेल में अलग-अलग मामलों के तहत बंद है। सुखबीर छोटा हाथी चलाने का काम करता है। वह बीते करीब 3 सालों से हेरोइन बेचने का धंधा कर रहा है और दिल्ली से नाइजीरियन से सस्ते रेट पर लाकर उसे लुधियाना में ग्राहकों को महंगे दामों पर बेचता है। उस पर पहले भी चोरी का केस दर्ज है। एसटीएफ ने पकड़े गए आरोपी ओ को रिमांड में लेकर नशा बेचने वाले तस्करो और ग्राहकों का पता लगा उन पर भी सख्त कारवाई करेगी।