चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अलग अलग कैसो में 3 आरोपी पुलिस ने किए गिरफ़्तार।
October 15, 2019
महिलाओं के कानों से बालियां झपटने वाला आरोपी पुलिस ने किया काबू।चैनल88
October 15, 2019
Show all

चौंकी घुमार मंडी की पुलिस ने कार के शीशे तोड़ ब्रांडेड लैपटॉप और कैश उड़ाने वाले 2 आरोपी किए गिरफ़्तार।

10 दिन पहले हुई वारदात को घूमार मंडी चौंकी के दबंग इंचार्ज ने आरोपियों को पकड़ कर 7 लैपटॉप 3 मोबाईल,एक प्रोजेक्टर और चार्जर,5000 की नगदी,एक एक्टिवा की बरामद।

लुधियाना,चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो) : 10 दिन पहले हुई वारदात को घूमार मंडी चौंकी के दबंग इंचार्ज जसकरण सिंह ने पुलिस मुलाजिमों सहित 2 आरोपियों से 7 लैपटॉप 3 मोबाईल,एक प्रोजेक्टर और चार्जर,5000 की नगदी,एक एक्टिवा बरामद कर गिरफ़्तार किया है । डीसीपी क्राइम सिम्रत पाल सिंह एडीसीपी गुरप्रीत कौर पुरेवाल ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर इन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।दोनों युवक पड़े लिखे है पूछताछ में पता चला है कि यह दोनों आरोपी कारो के शीशे तोड़कर ब्रांडेड समान ओर कैश उड़ाकर कई वारदातों को अंजाम दे चुके है। ओर यह समान एक व्यक्ति सुखजीत सिंह के बेचने के लिए देते थे। आरोपियों की पहचान प्रिंस धामी पुत्र बलदेव कृष्ण निवासी गली न 13 क्वालिटी चौंक शिमलापुरी लुधियाना और सुखदीप सिंह उर्फ संत पुत्र मंजीत सिंह गली न 4 न्यू जनता नगर गिल रोड लुधियाना के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धारा 379 के तहत मुकदमा न. 325 दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को रिमांड में ले आगे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Translate »