थाना सराभा नगर की पुलिस ने चोरी चोरी के 2 लैपटाप,कार,3मोबाईल सहित 3 आरोपी किए गिरफ़्तार।चैनल88
October 17, 2019
इंश्योरेंस के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी;दिल्ली के फर्जी कॉल सेंटर के 4 आरोपी गिरफ़्तार।चैनल88
October 18, 2019
Show all

व्यापार मंडल ने निगम के मेयर व् कमिशनर ख़िलाफ़ डीसीपी ट्रैफिक को दी शिकायत।चैनल 88

निगम की घटिया कारगुजारी से शहरवासियों में भारी रोष, व्यापार मण्डल की चेतावनी, गड्डो के चलते हो रही दुर्घटनाओं पर मेयर व् कमिशनर पर पर्चा दर्ज न होने पर महापंचायत बुलाने का होगा ऐलान।

लुधियाना चैनल 88 न्यूज़ (ब्यूरो):-नगर निगम लुधियाना द्वारा विकास के किये जा रहे खोखले दावों को लेकर परेशान हो चुके शहरवासियों ने अब निगम के मेयर व् कमिशनर के खिलाफ पुतला फुक प्रदर्शन करने का ऐलान करते हुए उन पर 10 दिनों में पर्चा दर्ज करने की मांग की है
इस सम्बन्ध में आज व्यापार मंडल पंजाब के महासचिव सुनील मेहरा के नेतृत्व में एक शिष्टमण्डल ने ट्रफिक पुलिस प्रमुख डी.सी.पी स. सुखपाल सिंह बराड़ व ए.सी.पी स. गुरदेव सिंह से मिलकर मुलाकात के दौरान बतलाया की एक अक्टूबर को वह व्यापार मण्डल की मीटिंग को सम्बोधन करने के लिए आपने बाईक पर माधोपूरी की तरफ जा रहे थे की दरिया के किनारे बने गहरे खड्डो के चलते मोटर साईकल से उनका संतुलन बिगड़ने गया और वह गहरे खड्डे में गिरने के कारण गम्भीर जख्मी होते हुवे लहूलुहान हो गये , जिसे राहगीरों ने उन्हें तुरन्त साथ लगते यु.पी.एस.सी अस्पताल पहुँचाया जहा डाक्टरों ने उन्हें आँख के ऊपर माथे पर टांके लगाकर पांच-सात दिन बेडरेस्ट करने के कह दिया ,
यह घटना केवल सुनील मेहरा के साथ घटित नहीं हुई बल्कि ऐसी दर्जनों दुर्घटनाये शहर के किसी न किसी गली मोहल्लो में रोजाना हो रही है और कई दुर्घटनाओं में लोग अपाहिज तक होने के कारण आज परिवार का पालन पोषण भी नहीं कर पा रहे, जिस के लिये सीधे तौर पर नगर निगम मेयर, कमिशनर व उनकी बेकार हो चुकी अधिकारीगण की फौज सीधे तौर पर जिम्मेदार है जो जनता के जबरन टेक्स वसूली से आपने परिवारों का पालन पोषण करते हुए शहर वासियो की जिंदगियों से खिलवाड़ कर रहे है, शिष्टमण्डल में ट्रेफिक पुलिस के अधिकारियो को चेतावनी देते हुए कहा है की अगर दस दिनों के अन्दर नगर निगम मेयर, कमिशनर पर धारा 326, 327 – 304,279 के अंतर्गत पर्चा दर्ज न किया गया तो ब्यापार मंडल महापंचायत बुलाकर पुरे पंजाब में सरकार के विरुद्ध पर्दशन करते हुए निगम का घेराव करते अर्थी फुक प्रदर्शन करने का ऐलान किया जायेगा, इस अवसर पर ट्रेफिक पुलिस प्रमुख डी.सी.पी स. सुखपाल सिंह बराड़ व ए.सी.पी स. गुरदेव सिंह ने व्यापार मण्डल को विश्वास दिलाया की जल्द ही इस केस की जाँच करते कानून के अनुसार बनती करवाई की जाएगी, इस अवसर पर डा.कमल जीत सोई ,परवीन शर्मा, कमल गुप्ता, रमेश महाजन, परवीन गोयल, राकेश भाटिया , प्राण भाटिया , राजिंदर भाटिया व मुनीष आहूजा भी उपस्थित थे।

Translate »