लुधियाना,चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो) : लुधियाना पुलिस ने गला घोट कर अपने दोस्त को मौत के घाट उतारने के मामले 1 आरोपी को गिरफ़्तार किया है।प्रैस वार्ता में एडीसीपी जसकरन सिंह तेजा ने बताया कि एसीपी जशनदीप गिल के निगरानी में थाना डेहलों प्रभारी मंजीत कौर मराडो चौंकी के इंचार्ज प्रितपाल सिंह पुलिस मुलाजिमों सहित इस अंधे कतल की गुत्थी को सुलझाया।
पूछताछ में बताया कि आरोपी का दोस्त उसको फिजिकल तौर पर परेशान कर उसको ब्लैकमैन करता था। वह उसको अक्सर तंग परेशान करता था, जिस से वो उससे दुखी रहता था। असल में डेहलों पुलिस को गिल बाईपास पर एक नामालूम शख्स का शव मिला था। जिसका पोस्टमार्टम करवाने पर उसकी मौत का कारण गला घोटने से आया था। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके उसकी पहचान के लिए पोस्टर लगवाये तो उसके बेटे और भतीजे ने शव की पहचान लखिन्दर पासवान निवासी जनता नगर लुधियाना के रूप में की। जिसके बाद जांच में गनी मोहमद को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वो घर से भागने की फिराक में था। जिसने बताया कि मृतक द्वारा उसे तंग परेशान करने से दुखी होकर उसने लखिन्दर को पहले शराब पिलाई, फिर बड़े रुमाल से गला घोंट मार दिया और शव खेतों में फेंक दिया था । पुलिस ने धारा 302,201,34 के मुकदमा न 195 दर्ज़ कर लिया है।