पंजाब स्टेट मां लक्ष्मी दीवाली पूजा बंपर 2019 देखिए कोन बना करोड़पति।चैनल88
November 2, 2019
थाना सदर की पुलिस ने चोरी के 17 मोबाईल,2 मोटरसाइकिल सहित 3 चोर किए गिरफ़्तार।चैनल88
November 3, 2019
Show all

HAU कैब कंपनी ने लुधियाना में शुरु की 300 कारों,ई-रिक्शा व बाइकों के साथ 24 घंटे की सर्विस।

HAU कैब कंपनी ने लुधियाना में शुरु की 300 कारों,ई-रिक्शा व बाइकों के साथ 24 घंटे की सर्विस।

लुधियाना। एच.यू.ए हऊ कैब कंपनी ने पंजाब,हरियाणा,हिमाचल,दिल्ली चंडीगढ़,लुधियाना व अमृतसर में 300 कारों,ई-रिक्शा व बाइकों के साथ 24 घंटे की सर्विस शुरु । एच.यू.ए हऊ कैब की बुकिंग कम्यूटराइटड सिस्टम की बजाए आम लैंडलाइन फोन 0161-5088921 और मोबाइल नं. 8892187921 पर सीधे काल कर वी करवा सकते हैं। लैंडलाइन फोन पर बुकिंग करने के पीछे कंपनी का तर्क है कि भारी रश होने के चलते अन्य कैब कंपनियों का साफ्टवेयर ग्राहकों का फोन रिसिव नहीं करते। लैंड लाइन सेवा से कंपनी मुख्यलय में 24 घंटे ग्राहकों को निर्विघ्न सर्विस मिलेगी। लुधियाना शहरी क्षेत्र में लोकल सर्विस प्रति किलोमीटर का सफर 12 रुपये किलोमीटर व लुधियाना से बाहर पूरे देश में जाने का 10 रुपये प्रति किलोमीटर का भुगतान करना होगा। वहीं एप शेयर करने पर पांच रुपये कम्पनी की तरफ से फ्री में मिलेगे। कंपनी के चेयरमैन श्री मती पुनी रानी मंडल,डायरैक्टर श्री अरुप मंडल सहित अन्य डायरैक्टरो ने एच.यू.ए हऊ कैब की तरफ से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने पर चर्चा करते हुए कहा कि कंपनी बरसात के मौसम में ग्राहक को छतरी मिनरल वाटर की सुविधा फ़्री में उपलब्ध करवाए गी। वहीं रेगूलर राइड करने वाले ग्राहक को प्रति राइड गिफ्ट भी मिलेगा। भविष्य की योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि भारत के 100 से ज्यादा शहरों में कंपनी की तरफ से सर्विस प्रोवाइड करवाने की योजना है। ग्राहकों को सुरक्षा कवच उपलब्ध करवाने व लोकेशन पर नजर रखने के लिए विश्व स्तरीय हाइप्रोफाइल साफ्टेयर की व्यव्स्था भी कंपनी ने की है। इस साफ्टवेयर के माध्यम से गाड़ी का संपर्क कंपनी मुख्यलय से बना रहेगा। अगर कम्पनी में कोई शिकायत या कोई सुझाव देना चाहते है ऊपर लिखे निम्नलिखित लैंडलाइन और मोबाईल फोन पर दे सकते है।

Translate »