लुधियाना:- महानगर में दीपावली के दिन फाइनेंसर से तंग आकर तीन सगे भाइयों ने फंदा लगा सुसाइड मामले शिकायत करता ने प्रशासन दोबारा डिली कारवाई के चलते रोष जताया है।। इन आरोपियों पर मामले के मुख्य आरोपी के.डी एंड कंपनी के मुख्य आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। मोराडो चौंकी के आईओ हरनके सिंह ने बताया कि आरोपियों का अभी पता नहीं लग पाया।
सर्किट हाउस लुधियाना में कांग्रेस के जनरल सेक्ट्री रेशम सिंह सग्गू ने कल हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस पर दोषियों का साथ देने के आरोप लगाए। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ईशर नगर में तीन भाइयों कुलदीप सिंह, मलकीत सिंह व दविंदर सिंह द्वारा फाइनेंसर द्वारा उनकी संपत्ति हड़प लिए जाने के बाद उन से दुखी होकर आत्महत्या कर ली थी । पुलिस ने कुलदीप सिंह द्वारा लिखित सुसाइड नोट के आधार और मृतकों के चचेरे भाई रमेश सग्गू के बयानों के आधार पर फाइनेंसरों कुलदीप सिंह व उसके भाई कुलवंत सिंह पर विभिन्न धाराओं के अधीन 27 नवम्बर को मामला दर्ज कर लिया गया था । रेशम सिंह सग्गू का कहना था कि मामले के 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक उनकी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है । रमेश सग्गू के साथ आए गांव मानक वाल निवासी डॉ जसवंत सिंह ने भी उन दोषियों पर आरोप लगाया कि वह उनके साथ भी ऐसी ही धोखाधड़ी कर चुके हैं । उन्होंने उनसे चार लाख उधार लिए थे जिसके बदले उन्होने खाली हस्ताक्षर किये हुए अष्टाम व प्रॉपर्टी के कागज़ दिए थे जिसे वो ब्याज सहित उनको वापस कर चुके हैं पर वह उनकी लगभग 80 लाख की संपत्ति अपने नाम करवा चुके हैं । उनका कहना है कि आरोपी अकेले नहीं है उनके साथ कुछ और रसूख वाले लोग भी शामिल हैं और पुलिस से शिकायत के बावजूद भी इनको गिरफ्तार नहीं करती है क्योंकि इन लोगों की राजनीतिक लोगों से भी सांठगांठ है । पहले उनका मामला भी दर्ज नहीं किया था पर हाईकोर्ट के आदेश पर उनके खिलाफ केवल धारा 420 व 506 के तहत ही थाना सदर में मामला दर्ज किया गया जबकि इन लोगों ने उन पर कई बार जानलेवा हमला भी किया था। कुछ इसी तरह के आरोप उनके साथ आए अंकुर बंसल व सुखप्रीत सिंह ने भी लगाते हुए उनकी जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि यह लोग लगभग डेढ़ सौ लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं । अगर जांच की जाए तो कई और नाम भी मामले सामने आएंगे ।
इसके बाद उन्होंने पुलिस कमिश्नर के यहां भी पेश होकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई ना करने का मुद्दा उठाया जिस पर पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। वहीं जब इस बारे में मराडो चौकी प्रभारी प्रितपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आरोप गलत हैं और वे लगातार दोषियों के ठिकानों हरनाम नगर, दुगरी फेस 1,अर्बन एस्टेट धुरी लाइन सहित पर छापामारी की । दोषियों के घरों पर ताला लगे हुए हैं और सभी आरोपी फरार है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।इस मामले में जब पत्रकार द्वारा इस मामले का स्पष्टीकरण जानना चाहा तो कुलदीप सिंह के मोबाइल नंबर 9815081000 और कुलवंत सिंह के नंबर 9815102040 पर कॉल की गई तो।पहला न स्विच ऑफ और दूसरा नंबर कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया जा रहा था।