दहेज़ के लिए पति सास देवर ने डाला उबलता पानी। बहू की हालत नाजुक।
November 17, 2019
हैलपिंग नीड्स फाउंडेशन ने जरुरतमंद महिलाओं को दिया राशन।चैनल88
November 18, 2019
Show all

Traffic incharge and two constables suspended by ssp Tarantaran

पट्टी ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज समेत 2 पुलिस वाले हुए सस्पेंड पंजाब सरकार की तरफ से भ्रष्टाचार विरोधी लहर की तहत तरनतारन के एसएसपी ध्रुव दहिया ने एक ट्रैफिक एएसआई समेत दो कांस्टेबल को किया सस्पेंड ! प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है कि ट्रैफिक एएसआई ने नेशनल हाईवे नंबर 54 पर नाका लगाया हुआ था जिस पर वह गलत तरीके से लोगों से अवैध पैसा वसूल रहे थे ! इस मामले को तुरंत संज्ञान लेते हुए एसएसपी तरनतारन ने तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया बताया जा रहा है की ट्रैफिक एएसआई मलविंदर सिंह अपने साथी कर्मचारी बलकार सिंह गुरजीत सिंह के साथ मिलकर इस तरह की घटनाओं को काफी पिछले समय से अंजाम दे रहे थे साथ ही इस मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसकी कड़ी निंदा की गई है !

Translate »