Vardhman Special Steels LTD is Partnering with AICHI Steel Corp Japan। Channel88News
November 20, 2019
सीआईए स्टाफ-2 की टीम ने 12 करोड़ की हेरोइन के साथ दो युवक किए काबू।चैनल88
November 21, 2019
Show all

शिरोमणि चर्च प्रबंधक की कमेटी गठन को लेकर हुई विशेष मीटिंग।चैनल88

पंजाब की समूह पास्टर एसोसिएशनों की संयुक्त बैठक आयोजित

लुधियाना, 20 नवम्बर,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो): पंजाब के सभी जिलों से आए मसीही वर्ग के धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक नेताओं की ओर से सर्कट हाउस में एक उच्च स्तरीय बैठक की गई। जिसमें लगभग पंजाब की सभी मान्यता प्राप्त मसीही संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से बड़ी गिनती में शिरकत की गई। इस मौके संबोधित करते हुए पंजाब राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य और क्रिश्चियन युनाईटिड फैडरेशन के प्रधान अलबर्ट दुआ ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और शरारती तत्वों को नकेल डालने के लिए शिरोमणि चर्च प्रबंधक कमेटी का घटन किया जा रहा है। ताकि ऐसे शरारती तत्वों को नकेल डाली जा सके और पंजाब की अमन शांति को कायम रखा जा सके। उन्होंने कहा कि शिरोमणि चर्च प्रबंधक कमेटी के गठन को लेकर राज्य भर में बैठकें की जा रही है और जल्द ही जालंधर में विशाल रोष धरना दिया जाएगा। बैठक का मुख्य विषय गत दिनों अंकुर नरूला की ओर से पवित्र बाईबल का केक बनाकर काटने से पवित्र बाईबल की हुई बेअदबी था। नरूला की इस हरकत से मसीही भाईचारें की भावनाओं को काफी चोट पहुंची है। इस मौके समूह मसीही धार्मिक नेताओं ने एक सुर में कहा कि पवित्र बाईबल का केक बनाकर काटना पवित्र बाईबल की बेअदबी है। नेताओं ने मांग की अगर सप्ताह में पुलिस ने बाईबल का केक काटने वालो पर कोई कार्रवाई न की तो जालंधर में बड़े पैमाने पर रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

Translate »