Safai karamchari commission Punjab committee for welfare of safai karamchari;chairman
December 5, 2019
हैदराबाद गैंग रेप कांड के चारो आरोपियों का पुलिस के साथ मुठभेड़ में एनकाउंटर।चैनल88
December 6, 2019
Show all

महिलाओं की सुरक्षा के लिए पंजाब सरकार की अच्छी पहल;सुखविंदर सिंह बिंद्रा।चैनल88

पंजाब सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए अनूठी पहल को लेकर पंजाब यूथ डिवॉल्वमेंट बोर्ड कै चेयरमैन सुखविंदर बिंद्रा ने जताया आभार।

लुधियाना 5 दिसम्बर,चैनल88 (ब्यूरो):-  हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई दुर्घटना को लेकर देश भर में सभी की आंखें नम है, हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ यौन शोषण के बाद जिंदा जला देने की निंदनीय घटना को पूरा देश भुला नहीं पा रहा ,इस घटना पर गौर करते हुए पंजाब यूथ डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन सुखविंदर सिंह बिंद्रा ने घोर निंदा की है, सुखविंदर बिंद्रा की तरफ से इस घटना के विषय मेंमुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह से विचारधारा की जिसकी जानकारी देते सुखविंदर बिंद्रा ने बताया कि पंजाब सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब की तरफ से महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया गया जिसमें महिलाओं की सुरक्षा के लिए पीसीआर टीमों को तैनात कर दिया गया है, पीसीआर टीमों में महिला पुलिस कर्मचारी को भी ड्यूटी में तैनात किया जाएगा, सुखविंदर बिंद्रा  ने बताया कि पीसीआर टीमें पहले मोहाली, पटियाला और बठिंडा में तैनात होंगी, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन सरकार की तरफ से डीजीपी दिनकर गुप्ता को आदेश जारी कर दिए गए हैं की इस सुविधा को महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी स्थानों पर लागू कर दिया जाए, उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए 100,112 और 181 पर कॉल करने पर पीसीआर टीम महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात हो जाएगी, और महिलाओं को उनके स्थान तक पहुंचाने में पीसीआर टीम अपनी जिम्मेदारी निभाएगी, इस मौके पर सुखविंदर बिंद्रा ने देश की बेटियों को मैसेज भी दिया कि आपातकालीन स्थिति में वह अपने आप को मजबूत बनाएं ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पुलिस को सहयोग दें, ताकि हमारे देश की बेटियां गर्व से बिना किसी भय के देश का नाम ऊंचा करने में सक्षम रहें, सुखविंदर बिंद्रा ने पंजाब सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए अनूठी पहल को देखते उठाए कदम के लिए पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का आभार प्रकट किया।

Translate »