महिलाओं की सुरक्षा के लिए पंजाब सरकार की अच्छी पहल;सुखविंदर सिंह बिंद्रा।चैनल88
December 5, 2019
World Class Cricketer,Brian Lara to Visit Delhi Golf Club As USHA’S Ambassador। Channel88
December 6, 2019
Show all

हैदराबाद गैंग रेप कांड के चारो आरोपियों का पुलिस के साथ मुठभेड़ में एनकाउंटर।चैनल88

उसी जगह हुआ एनकाउंटर जहा हुआ था गैंग रेप।

हैदराबाद,चैनल88न्यूज़,(ब्यूरो):- तेलंगाना में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के 4 आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल हाइवे-44 पर तेलंगाना पुलिस ने इन चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है ।

इस मामले में पुलिस कम‍िश्‍नर के हवाले से कहा गया है कि तेलंगाना पुलिस चारों आरोपियों को उस फ्लाइओवर के नीचे लेकर गई थी जहां उन्‍होंने पीड़िता को आग के हवाले किया था। उस जगह पर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जा रहा था तभी चारों आरोपी भागने लगे। इस पर पुलिस ने उन्‍हें चेतावनी दी और त्‍वरित कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं जिसमें चारों मारे गए।

यह था पूरा मामला

बता दें कि 27-28 नवंबर की दरम्यानी रात को हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया गया था,महिला डॉक्टर का जला शव बेंगलुरु हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास के करीब मिला था,महिला डॉक्टर के साथ दरिंदों ने की थी हैवानियत। महिला डॉक्टर की स्कूटी पंक्चर पंक्चर हो गई थी, जब वह स्कूटी पार्क कर रही थी, तभी चारों दरिंदों ने हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया था,इसके बाद चारों आरोपियों ने डॉक्टर के साथ दरिंदगी की और गला दबाकर हत्या कर दी थी,इसके बाद रेप पीड़िता के शव को जला दिया गया था।

Translate »