बिना नोटिस दिए बिल्डिंग सील मामले पर नहीं दिखा पाए मेयर कोई पुख्ता सबूत
लुधियाना निगम के जोन डी आफिस मैं भाजपा और अकाली दल पार्टी के मुख्य नेताओं ने बिल्डिंग सील मामले में कमिश्नर के दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया। भाजपा के नेता कमल चेतली ने मंत्री भारत भूशन आशू के खिलाफ मीडीया कांफ्रेस करने पर बीते शनीवार को लुधियाना भाजपा नेता कमल चेतली का फिरोजपुर रोड स्थित शोरूम बिना नोटिस के निगम द्वारा सील कर दिया गया। इस पर आज करीब बारह बजे अकाली भाजपा लीडरशिप ने वर्रकरों समेत निगम आफिस पर धावा बोल नारेबाजी की ओर निगम कमिश्नर से बिना नोटिस भाजपा नेता की बिल्डिंग सील करने पर जवाब मांगा। निगम पर आरोप यह भी लगाऐ गए कि शहर में कांग्रेस की अवैध बिल्डिंगों पर हाथ क्यों नहीं डाला जा रहा। राजनीति रंजिश के चलते मंत्री के दबाव में टारगेट फिक्स कर गलत तरीके से कार्रवाई की गई है। इस पर निगम की ओर से गलत तरीके से की गई सीलिंग को खोलने ओर कानूनी प्रकिरया तहत नोटिस भेजने का आशवासन मिलने के बाद हंगामा खतम हुआ।
महेशइंद्र ग्रेवाल के सवालों पर मेयर बलकार ने साधी चुप्पी।
अकाली नेता महेशइंद्र ग्रेवाल ने निगम कमिश्नर को कहा कि पिक एंड चूज की राजनीति बरदाशत नहीं करेंगे। चेतली मंत्री के खिलाफ बोले तो निगम ने सीलिंग कर दी लेकिन खुद निगम आफिस जहां इस वक्त बैठे हैं अवैध रूप से ग्रीन बैल्ट में बना है। ग्रेवाल ने मंत्री आशू के आफिस को भी अवैध करार दे पहले उन पर कार्रवाई करने को कहा। इसी के साथ सराभा नगर स्थित ड्राईव थ्रू रैस्टोरैंट, बसंत, माडल ग्राम ग्रीन बैल्ट में मंत्री की दुकानों, गुरू नानक स्कूल सामने बने निगम कर्मियों की रिहाईश पर भी साथ ही कार्रवाई करने को कहा । यह सब अवैध बनीं हैं। इसके साथ ही हाईकोर्ट द्वारा जहां सीलिंग को कहा है वहां निगम हाथ ही नहीं डाल रही। ग्रेवाल ने कहा वार्ड 71 के वार्ड प्रधान कमलजीत मठाडू की दुकान पर राजनीति रंजीश के चलते सीलिंग की तो मठाडू को अटैक आ गया वह अभी हास्पिटल में हैं। इसके खिलाफ कल विक्रम मजीठीया के साथ निगम की पोल खोली जाऐगी।
भाजपा नेता कमल चेतली ने डीएसपी सेंखों मामले में मंत्री आशू के ख़िलाफ़ की थी प्रैस कॉन्फ्रेंस
भाजपा नेता कमल चेतली ने मंत्री आशू ओर सस्पैंड डीएस पी सेखों मामले में मीडीया के सामने आ सेखों के हक में मंत्री आशू पर आरोप लगाए थे। इसके तुरंत बाद निगम द्वारा चेतली के मारबल शोरूम को अवैध निर्माण कह सील कर दिया । इस पर चेतली ने कहा कि वर्ष 2001 में इस प्रापर्टी की असैसमैंट निगम द्वारा की गई है जो निगम के रिकार्ड में मौजूद है जबकि सीएल यू पालिसी 2005 में आई है। इस प्रापर्टी की सीलिंग का कानूनन प्रोवधान ही नहीं है। यह कार्रवाई मंत्री के दबाव में की गई है। चेतली ने कहा निगम नोटिस दे मैं इसका जवाब दुंगा अगर नियम मुताबिक जुर्रमाना बनता है तो मैं देने को तेयार हुं।
इसी बीच निगम आफिस में टीम आशू के साथ हरमिंदर सिंह ने पेश हो निगम कमिश्नर को कहा कि चेतली जिस शोरूम पर अवैध सीलिंग की बात कर रहे हैं वह जगह एनआरआई बलवंत सिंह की है जिस पर कब्जा किया गया है। इसका कोर्ट केस चल रहा है। लेकिन अकाली भाजपा द्वारा यह कहा गया कि जो मामला कोर्ट में है उसे कांग्रेस बीच में ला गंदी राजनीति कर चेतली को बदनाम करना चाहती है। इसी दौरान मेयर बलकार संधू के साथ मीटिंग में कांग्रेसी वर्रकर द्वारा हंगामा करने की कोशिश की तो मेयर ने बीच बचाव कर मामला बिगडने से पहले ही शांत करा दिया।