लुधियाना,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- यूथ अकाली दल के प्रधान गुरदीप सिंह गोशा ने पाकिस्तान स्थित श्री ननकाना साहिब गुरुद्वारे में हुए पथराव की घटना को शर्मनाक बताते हुए शनिवार को घंटा घर चौंक में पाकिस्तान सरकार और प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। उलेखनिए है पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर शुक्रवार को बड़ा हमला हुआ । भीड़ ने गुरुद्वारे पर पथराव किया और नाम बदलने और सिखों को वहां से भगाने के भी नारे लगाए । घटना के दौरान गुरुद्वारा में बड़ी संख्या में सिख संगत मौजूद थी । यूथ अकाली दल पार्टी के ज़िला प्रधान गुरदीप सिंह गोशा ने कड़े शब्दों से निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान सरकार सिख समुदाय की सुरक्षा को सुनिश्चित करे और दोषिओं को कड़ी से कड़ी सज़ा दे । काफ़ी संख्या में इकट्ठे हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे वी लगाए। और सिखों के साथ हुई इस घटना पर प्रधानमंत्री को ज्ञापन वी देगे। गरदीप सिंह गोशा ने कहा कि पाकिस्तान सरकार सिखों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है। पाकिस्तान में सिख समुदाय की आबादी कम हो रही है और पाकिस्तान में धर्म परिवर्तन जैसी कई घटनाएं हो चुकी हैं । अकाली दल के कार्यकर्ता गुरुद्वारों और सिख समुदाय पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा दिलाने के लिए पंजाब भर में धरना प्रदर्शन करेंगे।