लुधियाना,24 जनवरी,चैनल88 न्यूज़:- महानगर में मौत वाला चौक कहे जाने वाले कैलाश नगर चौक में आज उस वक्त एक बढ़ा हादसा होते-होते बच गया जब एक तेज रफ्तार ट्रक वाले ने सेक्रेड हार्ट स्कूल वाली वैन में जोरदार टक्कर मारी। धमाका इतना जबरदस्त था वैन में बैठे सभी बच्चे डर गए थे। भगवान का शुक्र है कि किसी को वी जान माल नुक़सान नहीं हुआ। वैन में 40 से 50 बच्चे सवार थे। वहां से गुजर रहे राहगीरों की मदद से लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन लोगों का रोष उस वक्त सामने आया जब एक्सीडेंट वाली जगह से पांच छह सो गञ दूर पुलिस चौकी होने के बावजूद वी कोई भी पुलिस वाला आधे घंटे तक नहीं आया उसके बाद चैनल 88 के स्ट्रिंगर मनोज कुमार ने एसएचओ बस्ती जोधेवाल को फोन करके सारी बात से अवगत कराया तब बाद में पुलिस वाले आए और ड्राइवर को बस्ती थाने लेकर चले गए।