सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर मनाया गया बाबा लाल दयाल जी का प्रकट दिवस व् गणतंत्र दिवस
January 28, 2020
प्राचीन शिव मंदिर कमेटी ने महाशिवरात्रि के आगमन पर भगवान भोलेनाथ जी को दिया विशाल भंडारे का पहला निमंत्रण।
January 29, 2020
Show all

लुधियाना में फिल्मी स्टाइल से जवेलर्स की शॉप से दिन दिहाड़े गन पॉइंट पर लूटा सोना।चैनल88

4 लुटेरे गन पॉइंट पर सोने से भरा बैग लेकर हुए फरार।

लुधियाना,29 जनवरी,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- लुधियाना घुमार मंडी इलाके में स्थित दिन दिहाड़े वीके जवेलर्स नामक एक ज्वेलरी शोरूम से 4 अज्ञात लुटेरों ने गन पॉइंट पर सोने की ज्वेलरी लूटी और तुरंत मौके से फरार हो गए। घटना का पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रही है कि तांकि आरोपियों का कोई सुराग मिल सके। हालांकि आरोपी जाते वक्त दुकान के अंदर लगे डीवीआर को अपने साथ ले गए। सूत्रों के मुताबिक मार्केट मेंं लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे खराब है।

Translate »