Bikram Majithia Condoles Death of Senior Journalist Rajesh Bhambi
March 1, 2020
क्रिकेटर सिनान कादर ने मुंबई में एक नया रेस्तरां किया लॉन्च।चैनल88
March 2, 2020
Show all

महिला पत्रकार के साथ हुई धोखाधड़ी मामले में गृहमंत्री अनिल विज से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल;उच्च स्तरीय जांच की मांग।


सोनीपत ,1 मार्च चैनल 88 न्यूज़ (ब्यूरो):- सोनीपत की महिला पत्रकार इंदु बंसल ने रविवार को अम्बाला में गृहमंत्री अनिल विज से मुलाकात करके अपने साथ कथित रूप से की गई धोखधडी के मामले में कार्रवाई की मांग की गई। इंदु बंसल ने गृृहमंत्री को बताया कि पुलिस ने पीड़िता को न्याय दिलाने के बजाय पीडिता के ही खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इंदु बंसल ने विज से सारे मामले की जांच की मांग की है।
महिला पत्रकार इंदु बंसल का आरोप है कि आशीष पांचाल नामक व्यक्ति ने एंड्रायड एप्प बनाने के लिए उनसे अनाप-शनाप पैसे वसूल किए। जब आशीष पांचाल से पक्के बिल मांगे गए तो इसने मुझे देश-विदेश की बड़ी-बड़ी कम्पनियां के बिलों की प्रतिलिपि दी। इनमें से कई बिलों पर जीएसटी भी चार्ज किया गया। इसी दौरान यह भी पता आशीष पांचाल ने साइबर क्राइम करके उनका फोन हैक किया है और एंड्राइड एप्प को बार-बार क्रैश करके पैसे ऐंठ रहा है। जब मैंने आशीष पांचाल के दिए हुए बिलों के बारे में सम्बन्धित कंपनियों से ईमेल के माध्यम से बात की तो इन कंपनियों ने ईमेल के माध्यम से जवाब में कहा कि सभी बिल नकली हैं। विवश होकर मैनेे स्थानीय पुलिस को इसकी शिकायत दी।राजनैतिक दखल के चलते अपराधियों के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई। पुलिस कों शिकायत देने के बाद आशीष पंचाल, उसके पिता और भाई ने घर पर आकर हमें परिवार सहित जान से मारने तक की धमकी दी।
इस अन्याय से निपटने के लिए हमने गृह मंत्री अनिल विज को अर्जी दी और उनके निर्देश पर गठित की गई एसआईटी के माध्यम से पूरी निष्पक्ष जांच हुई।तब कहीं जाकर पिता पुत्र के खिलाफ संगीन धाराओं 406, 420,467,468और471के तहत मामला दर्ज किया गया। गृह मंत्री के निर्देश के बावजूद पुलिस का रवैया हमेशा नकारात्मक ही बना रहा। मामले में कुछ धाराएं जानबूझ कर नहीं लगाई गई।जैसे कि आईटी एक्ट की धारा व 120 बी जान बूझकर नहीं लगाई गई। इतना ही नहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की गई। अभियुक्तों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की अर्जी जिला एवं सत्र अदालत में पेश की लेकिन यह अर्जी खारिज होने के बाद भी पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया।
कुछ राजनैतिक दबाव के चलते सोनीपत पुलिस पीड़िता पर लगातार समझौते का दबाव बनाए हुए है। पुलिस ने अभियुकतों को बचाने की नीयत से उसके व पति नवीन बंसल के विरुद्ध झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके परिजनों को लगातार प्रताडित किया जा रहा है। उसके पति को रेप व एस.सी.एस.टी एक्ट जैसी संगीन धाराओं में फंसाने की धमकी भी खुलेआम दी जा रही हैं। इस मामले में राज्य के कई पत्रकार संगठनों ने भी शीघ्र ही मुख्यमंत्री व देश के गृहमंत्री अमित शाह से मिलकरसभी दोषियों पर ठोस कार्रवाई कराने का निर्णय लिया है।

Translate »