चिंतपूर्णी,ज्वाला जी, चमंडा देवी समेत सभी शक्तिपीठों के कपाट बंद;बिना दर्शन किए लोट रहे श्रद्धालू।चैनल88
March 17, 2020
NOVEL CORONAVIRUS (COVID 19): Deputy Commissioner Directs To Set up 24×7 District-Level Control Room
March 18, 2020
Show all

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर ने तंबाकू उत्पादों की बिक्री और सेवन पर लगाया प्रतिबंध।चैनल88

लुधियाना,17 मार्च,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- नोवेल कोरोना वायरस के चलते महानगर के पुलिस कमिश्नर श्री राकेश कुमार अग्रवाल ने सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू उत्पादों की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंधित लगाया है। इनमे बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन, चौराहे,ट्रैफिक लाईट चौंक आदि पर तंबाकू उत्पादों की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंधित लगाया है। दो महीने के लिए पुलिस ने लुधियाना के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर लागू होगा । प्रतिबंधित आदेशों के अनुसार श्री राकेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि तंबाकू और इसके उत्पादों के उपयोग से लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान होता है । उन्होंने कहा कि नोवेल कोरोना वायरस कोवड 19 को देखते हुए प्रतिबंधित के आदेश यह सुनिश्चित करने के लिए जारी किए गए हैं। ऐसी घातक बीमारी फैलने से पहले ही इसकी अच्छी तरह से रोकथाम की जा सके।

Translate »