सोनीपत, 20 मार्च,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- महिला पत्रकार इन्दु बंसल ने शहर की महिलाओं के साथ मिल कर महिला आयोग के नाम महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपा। जिस में उन्होंने स्थानीय पुलिस विभाग की लापरवाही के चलते जो मानसिक व सामाजिक पडताड़ना झेलनी पड़ रही है। उस ज्ञापन में लिखित रूप में दिया। साथ ही पिछले दिनों कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोगो ने जो एक झूठा व निराधार मारपीट का मुकद्दमा उन के खिलाफ दर्ज करवा दिया था। उसे खारिज करवाने व दोषियों के खिलाफ धार 182 के तहत कार्यवाही की मांग की है।
इस ज्ञापन को लेने के बाद सोनिया अग्रवाल ने कहा कि महिला आयोग महिला पत्रकार इन्दू बंसल को न्याय दिलवा कर रहेगा। वो इस विषय मे पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से बात करेंगी और जिन लोगो ने महिला पत्रकार के खिलाफ यह झूठा मुकद्दमा दर्ज करवाया है उन पर धारा 182 की कार्यवाही होगी। इसके अतिरिक्त जो पुलिस कर्मचारी इस मामले को लेट लतीफ कर रहे है उन के खिलाफ भी महिला आयोग शख्त कदम उठायेगा। उन्होंने अपने बयान में कहा कि इन्दु बंसल हरियाणा की एक वरिष्ठ व सम्मानीय पत्रकार है। जिन लोगो ने उन के खिलाफ यह नीच हरकत की है उन्हें हर हाल में सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि महिला पत्रकार के साथ पिछले दिनों कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने लाखों की धोखाधड़ी कर जान से मारने की धमकी दी थी। जिसमें उन के खिलाफ संगीन धाराओं में पर्चा दर्ज होने के बावजूद उन की गिरफ्तारी नही हुई। उन दोषियों ने समझौते का दबाव बनाने के लिए स्थानीय पुलिस से मिलीभगत कर के पिछले दिनों महिला पत्रकार व उन के पति पर झूठा मारपीट का मुकद्दमा दर्ज करवा दिया था। जिस की जांच में सहयोग करते हुये महिला पत्रकार स्पष्ट कर चुकी है कि उस का इस मामले से कोई लेना देना नही है। और महिला पत्रकार दो बार पुलिस अधीक्षक सोनीपत से मिल इस झूठे मुकदमे को खारिज कर के ऐसा करने वालो पर धारा182 की कार्यवाही की मांग कर चुकी है। पता नही स्थानीय पुलिस किस दबाव में काम कर रही है जो आज 1 महीना बीत जाने पर भी महिला पत्रकार को न्याय नही दिलवा सकी। ऐसे में महिला पत्रकार सामाजिक व मानसिक पडताड़ना झेलने को मजबूर है।