MP Ravneet Singh Bittu Authorises Deputy Commissioner To Spend RS 5 Crore From MPLAD Funds For Tackling Covid 19
March 26, 2020
डॉ विनोद के.वर्मा, केंद्रीय मंत्री द्वारा सम्मानित।चैनल88
March 27, 2020
Show all

Corona (Covid 19): लॉकडाऊन में 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा;उज्ज्वला योजना के तहत 3 महीने मुफ्त सिलेंडर;वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

स्वास्थ्य योद्धाओं को 50 लाख रुपये का बीमा कवर;भारत सरकार ने किए ये 5 बड़े ऐलान।

नई दिल्ली, 26 मार्च, चैनल 88 न्यूज़ (ब्यूरो):- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कारोना वायरस और उसके आर्थिक प्रभाव से निपटने एवं देशव्यापी लॉकडाऊन को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की। यह राशि जरूरतमंदों की सहायता के लिए दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि सभी श्रेणी के लोगों की सहायता को ध्यान में रखकर यह राहत पैकेज दिया जा रहा है। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए जुटे डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 50 लाख रुपये के बीमा कवर की घोषणा भी की है। वहीं राशन की दुकानों से 80 करोड़ परिवारों को अतिरिक्त 5 किलो गेहूं या चावल के साथ एक किलो दाल तीन महीने के लिए मुफ्त दी जाएगी।
निर्मला सीतारमण ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अधीन 80 करोड़ गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी ताकि कोई गरीब भूखा नहीं रहे। इस योजना के अंतर्गत 5 किलो गेहूं या चावल तीन महीने तक मिलेगा। इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थियों को होगा। यह सार्वजनिक वितरण प्रणाली से मिलने वाले लाभ से इतर होगा। इसके अलावा एक किलो दाल का भी प्रावधान है।
उन्होंने कहा कि Corona virus के खतरे के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर इलाज करने में लगे डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा। पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं। अप्रैल के पहले हफ्ते में 2000 रुपये की किस्त खाते में डाल दी जाएगी,8 करोड़ से ज्यादा किसानों को इसका लाभ होगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि हमने मजदूरों को राहत देते हुए उनकी दैनिक मजदूरी बढ़ाने का फैसला किया है। मनरेगा के तहत मजदूरी को बढ़ाकर 182 रुपये से 202 रुपये कर दिया गया है। 20 करोड़ महिला जनधन खातों में अगले तीन महीने तक 500 रुपये हर महीने डाले जाएंगे ताकि वे घर की जरूरतें पूरी कर सकें।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ महिलाओं को गैस सिलेंडर कनेक्शन दिए गए हैं। उन्हें रसोई गैस की दिक्कत न हो इसलिए उन्हें अगले तीन महीने तक मुफ्त में रसोई गैस के सिलेंडर मिलते रहेंगे।

Translate »