समाजसेवी संगठन जरूरतमंद लोगो, अधिकारियों को लंगर उपलब्ध करवा रहे हैं लेकिन जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए फंड कहां हैं- गुरदीप गोशा
March 30, 2020
DLF Feeding Over 1 lakh Stranded Migrant Labour in Manesar, Gurugram, Noida & Delhi। Channel88
March 30, 2020
Show all

करोना से जीतने के लिए इसे समझना जरूरी,प्रशासन का साथ दे लोग;सुखविंदर बिंद्रा चेयरमैन

लुधियाना,30 मार्च,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):– आज जो देश के हालात हुए है वो शायद पहले आपातकाल और देश के आजादी के वक्त के नजारे को व्यक्त करते है । कोरोना जैसी महामारी ने पूरी दुनिया को अपने कब्जे में ले लिया है। यूथ विकास बोर्ड पंजाब के चेयरमैन सुखविंदर बिन्द्रा ने कहा कि करोना से जीतने के लिए इसे समझना जरूरी होगा । ये बीमारी भले ही ज्यादा भयानक न हो लेकिन इसका फैलाव ही इसे भयानक रूप देने में लगा है। करोना से मौत की दर अभी भी पूरी दुनिया मे 5 % है लेकिन अगर इसका प्रभाव नही रोका गया तो इसका परिणाम बहुत बुरा हो सकता है । लोगो को अभी भी नही लगता कि इससे क्या होगा । कुछ लोग इसे बस मज़ाक का विषय बनाने में लगे हुए है । लेकिन वह इटली स्पेन फ्रांस ब्रिटेन अमेरिका के हालातों से परिचित भी है इस मामले में फिर भी इस मुद्दे को सीरियस नही ले रहे है। लोगो को यह याद रखना चाहिए कि जो इटली कभी स्वास्थ्य के मामले में हॉस्पिटलिटी के मामले में विश्व मे दूसरे नंबर पर था आज वहा पर कोरोना की वजह से 10000 से भी ज्यादा मौत हो गयी है और यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अब धीरे धीरे स्पेन, जर्मन में भी ऐसी मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। विश्व का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका भी इससे अछूता नही रहा है वहां भी एक लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं और 1000 के करीब मौते हो चुकी है। अब भारत मे भी कोरोना के मरीजों की संख्या 1100 हो चुकी है और 27 लोगो की मौत हो चुकी है ।

यूथ विकास बोर्ड के जिला चेयरमैन नितिन टंडन ने कहा कि हमें इस महामारी से बचने के लिये लोग सरकार के आदेशों का पूर्ण रूप से पालन करें। भारत की जनसंख्या 130 करोड़ है अगर यह बीमारी यही नही रुकी तो और लोग नही संभले तो हालत बहुत बुरे हो सकते है । क्यों कि इतनी जनसंख्या के कारण ही कोरोना के फैलने का डर अधिक रहता है । इसी लिए लोगो को बार बार समझाया जाता है कि आप घर से बाहर बार बार न निकलो लेकिन भारत के लोग है न इन्हें लगता है कि कोरोना इनका कुछ बिगाड़ नही पायेगा । आखिर आप डॉक्टरों के लगते क्या हो आखिर आप नर्सो के क्या लगते हो आखिर आप पुलिस के क्या लगते हो जो आपकी जान बचाने के लिए हर वक्त तैयार रहते है । आप समझिए । अब आप कोरोना के डर से पलायन कर रहे हो आखिर क्यों । क्या आपको लगता है कि आपके ऐसा करने से आप बच जाओगे तो आप गलतफहमी में जी रहे हो । बल्कि आप मानवता के लिए खतरा और बढ़ा रहे हो क्यों इतनी सारी भीड़ में किसी को भी यह पता नही चलेगा कि इस मे कोई व्यक्ति कोरोना से पीड़ित हो । आप सरकार के सारे किये कराए पर पानी फेर रहे हो ।
लेकिन कुछ लोग है जो गरीबो को पलायन करने पर मजबूर कर रहे है आपने दिल्ली का तो वाकया देखा ही होगा ।
लेकिन अंत मे यही कहूंगा आप अपने बारे में न सोचें कोई बात नही लेकिन अपने बच्चों के बारे में तो सोचिए ।
उनका क्या होगा।
आप यह तो बोल डोगे की भूख से मरने से तो अच्छा हम कोरोना से ही मर जाये तो आपसे बड़ा खुदगर्ज कोई नही होगा । आप भूल जाते हो कि इस देश को आज़ाद कराने के लिए कितने शहीदों ने अपनी जान दी है ।

Translate »