नोएडा,31 मार्च,चैनल88 न्यूज़(ब्यूरो):- आज जेपी ग्रीन्स अमन, सेक्टर-151 नोएडा, मे 70 मजदुर परिवारों को खाना और फल वितरण किया गया । इसका मकसद गरीब मजदूरों को खाना खिलाना था । प्रदेश सरकार से मदद मांगने पर भाजपा की डॉ उदिता त्यागी जी, “स्वच्छ्ता अभियान प्रकल्प”, संयोजक UP west and I National President csDishaa Foundation & My Clean India, Mrs India Worldwide 2011.
श्री अन्नू पंडित जी, BJYM ज़िला अध्यक्ष ।
श्री सुनील भरद्वाज जी, उपाध्यक्ष, BJP, ग्रेटर नोएडा ।
श्री वैभव जी की तरफ से तुरंत सहायता पहुचाई गयी ।
2 गाड़ियां खाना लेकर अमन पहुंची और मजदूर परिवार में खाना वितरण किया गया। सभी की मदद सराहनीय है, आगे और भी सहायता की बात कहीं गई है