देशवासियों से सकारात्मक विचारों और संदेशों को साझा करने की अपील;लॉयन गौरव गुप्ता
April 3, 2020
ज़िला निवासी कौवा एप डाउनलोड करके अपने आप को वालंटियर के तौर पर रजिस्टर्ड करेंः डिप्टी कमिश्नर
April 4, 2020
Show all

पैंशन धारकों को घर बैठे मिलेगी पैंशन,बैंकों में जाने की जरूरत नहीं।

जिला लुधियाना में 2.15 लाख से और ज्यादा लाभार्थियों को होगी पैंशन वितरित; पैंशनों का वितरण बैंकों के व्यापारिक प्रतिनिधि, डाक कर्मचारी और आंगणवाड़ी वर्कर करेंगे;
दो
महीनों की करीब 33 करोड़ रुपए की राशि खातों में भेजी

लुधियाना, 3 अप्रैल,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो): कर्फ्यू, लाॅकडाऊन के चलते जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए जिला लुधियाना के सामाजिक सुरक्षा विभाग के साथ सम्बन्धित पैंशन लाभार्थियों को उनके घरों में ही बैंकों के काम कर रहे व्यापारिक प्रतिनिधियों, डाक कर्मियों और आंगणवाड़ी वर्करों के द्वारा पैंशन वितरण का निर्णय लिया गया है।
इस सम्बन्धित जानकारी देते डिप्टी हुए कमिश्नर श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिला लुधियाना के कुल 2 लाख, 15 हजार 13 लाभार्थियों की जनवरी और फरवरी, 2020 (दो महीनों की) की मासिक पैंशन, जिसकी कुल राशि 32 करोड़, 87 लाख 82 हजार बनती है, 23 मार्च को लाभार्थियों के खातों में डाल दी गई थी। कई लाभार्थियों ने यह पैंशन बैंकों में से निकलवा के लिए थी परन्तु बड़ी संख्या में लाभार्थी कर्फ्यू व लाॅकडाऊन के कारण निकलवाने से रह गए थे।
श्री अग्रवाल ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में यह जिम्मेदारी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की तरफ से निभाई जायेगी, जबकि पाँच ब्लाकों डेहलो, पक्खोवाल, रायकोट, सुधार और समराला का काम भी इस बैंक को सौंपा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य तौर पर पैंशन बाँटने का काम बैंक कस्टमर अकांऊटस (बी. सी. ए.) की तरफ से करवाया जायेगा। बी. सी. ए. को पैंशन बाँटने में आंगणवाड़ी वर्कर सहयोग करेंगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन पैंशन धारकों ने उक्त महीनों की पैंशन पहले ही बैंक में से ड्रा करवा ली थी, उनके अलावा बाकी रहते लाभार्थियों को ही घर -घर पैंशन वितरित की जायेगी। कर्फ्यू, लाॅकडाऊन की स्थिति के बाद पैंशन धारकों को पहले की तरह ही पैंशन मिला करेगी।

Translate »