लुधियाना में कोरोना का कहर फिर से बरपने लगा है। महानगर के पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एसीपी नार्थ अनिल कोहली जो कोरोना होने के कारण एसपीएस अस्पताल में इलाज दौरान निधन हो गया है। और वह वेंटीलेटर पर थे। उनकी हालत गंभीर थी। मृतक एसीपी की पत्नि मिसेज काजल कोहली के अलावा एक सब-इंस्पेक्टर/एसएचओ बस्ती जोधेवाल अर्शप्रीत कौर और एक कांस्टेबल की रिपोर्ट भी कल कोरोना पाजिटिव आई थी।