Chairman (PMIDB) Donates 350 PPE Kits to Ludhiana Police
May 28, 2020
ONE DEATH DUE TO COVID 19 REPORTED IN DISTRICT
May 28, 2020
Show all

उत्तर प्रदेश और बिहार को जाने वाले प्रवासी मज़दूरों को रजिस्ट्रेशन कराने का और मौका

29 मई को प्रात:काल 10 बजे सीधे तौर पर गुरू नानक स्टेडियम पहुँचें-डिप्टी कमिश्नर

लुधियाना, 28 मई, चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- डिप्टी कमिश्नर श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जो प्रवासी मज़दूर उत्तर प्रदेश और बिहार जाना चाहते हैं परन्तु वह पहले रजिस्ट्रेशन करवाने में असफल रह गए थे या उनकी अभी तक बारी नहीं आई, वह तारीख़ 29 मई, 2020 दिन शुक्रवार को सीधे तौर पर लुधियाना के गुरू नानक स्टेडियम में प्रात:काल 10 बजे पहुँच कर अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 दिनों से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों को प्रवासी मज़दूरों को भेजने के लिए लुधियाना से लगातार रेलगाडिय़ां रवाना हो रही हैं। अब तक 194 रेलगाडिय़ों के द्वारा करीब 3 लाख लोगों को उनके राज्यों तक सुरक्षित ढग़ से भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि जिन प्रवासियों ने उत्तर प्रदेश या बिहार जाने के लिए अप्लाई किया था, उनको कॉल करके या मैसेज भेज कर उनके गृह राज्यों को जाने का एक बार मौका दिया जा चुका है। श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार से सम्बन्धित जो व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करवाने में असफल रह गए थे या रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद अभी तक नहीं जा सके हैं, तो उनको रजिस्ट्रेशन कराने का एक मौका और दिया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन कराने के उपरांत इनकी संख्या के मुताबिक जि़ला प्रसाशन द्वारा रेलगाडिय़ों की माँग की जाएगी, जिससे इन लोगों को जल्द से जल्द उनके घरों तक पहुँचाया जा सके। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा इन प्रवासी लोगों को उनके घरों तक पहुँचाने के लिए रेल सफऱ, भोजन, पानी और रेलवे स्टेशन तक लाने का ख़र्च उठाया जा रहा है। रेलगाड़ी में चढऩे से पहले हरेक यात्री का मैडीकल किया जाता है और उनको सर्टिफिकेट जारी किया जाता है।

Translate »