Bains trying to save him from Seed scam by writing letters to GOVT- Gurdeep Gosha
June 11, 2020
कोरोना के खिलाफ जंग में 1950 टोलफ्री नंबर बन रहा है मजबूत सहयोगी : श्याम लाल पूनिया
June 11, 2020
Show all

जनता की उम्मीदों पर खरा उतरा है भाजपा सरकार का एक साल का कार्यकाल : रमेश कौशिक

कहा, धारा 370, राम मंदिर, तीन तलाक, सीएए सहित वर्षों पूरानी समस्याओं का किया स्थाई समाधान

एमपी के साथ-साथ सोनीपत से पलवल तक रेलवे लाईन के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू

रुके पड़े राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर अगले 15 दिनों में शरू हो जाएगा काम, बाकी राजमार्गों का तेजी से चल रहा है कार्य

कोरोना से निपटने के लिए सबसे बेहतरीन कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में हुआ, हम जल्द हासिल करेंगे जीत

14 जून को हरियाणा की जनता को वर्चुवल रैली के जरिए आनलाईन किया जाएगा संबोधित, तैयारी पूरी


सोनीपत, 11 जून 2020 (नवीन बंसल):- सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में पूरी तरह से जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35ए जैसे मुद्दों को जड़ से खत्म कर देश से एक समस्या का स्थाई तौर पर समाधान किया गया है। तीन तलाक जैसे कलंक को खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को इंसाफ दिलाने का कार्य भी इसी एक वर्ष के कार्यकाल में हुआ है। सांसद रमेश कौशिक गुरुवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि केंद्र सरकार ने सीएए बिल पास कर उन लोगों को नागरिकता देने का कार्य किया जो वर्षों पहले किसी वजह से छूट गए थे। उन्होंने कहा कि देश के लोगों की भावनाओं के प्रतीक अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे का भी इसी एक वर्ष के कार्यकाल में समाधान हुआ और जल्द ही भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि चीन सीमा पर लद्दाख में मजबूती से कूटनीतिक तौर पर भारत ने मुकाबला किया और चीनी सेना को पीछे हटने को मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर पर लटके हुए ऐसे मुद्दे थे जो आम जनता से जुड़े हुए थे। भाजपा सरकार ने इस तरह की समस्याओं का समाधान कर देश की जनता में एक आत्मविश्वास की भावना जगाने का कार्य किया है।
सांसद ने कहा कि स्थानीय स्तर पर भी पिछला एक वर्ष काफी बेहतरीन रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के रुके हुए कार्य को अगले 15 दिनों में शुरू कर दिया जाएगा। सांसद ने कहा कि इस संदर्भ में स्वयं केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडक़री ने कहा कि है कि वह स्वयं अपनी निगरानी में इस हाईवे का काम पूरा करवाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरठ, सोनीपत, खरखौदा, सांपला राष्ट्रीय राजमार्ग का काम भी तेजी से चल रहा है। सोनीपत गोहाना जींद राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेजी से कार्य हो रहा है और निश्चित समय में इसे पूरा कर लिया जाएगा। दिल्ली से कटरा जाने वाले ग्रीन फिल्ड हाईवे के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस हाईवे के लिए लिए जमीन अधिग्रहण व टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही इस पर कार्य शुरू हो जाएगा। इससे सोनीपत के साथ-साथ जींद व जुलाना हलकों को भी लाभ होगा। गन्नौर में रेल कोच फैक्ट्री का काम तेजी से चल रहा है और नवंबर-दिसंबर तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केएमपी के साथ-साथ सोनीपत से पलवल तक रेलवे लाईन भी बिछाई जाएगी और इसके लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे जिला के विकास को रफ्तार मिलेगी।
कोरोना को लेकर उठाए गए कदमों को लेकर सांसद रमेश कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में इस बीमारी से लडऩे के लिए बेहतरीन कार्य हुआ है। आज अमेरिका व ईंग्लैंड जैसे देश त्रस्त हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही समय पर लॉकडाउन लगाकर सभी जरूरी कदम उठाए। उन्होंने कहा कि सोनीपत व हरियाणा के अन्य जिलों में कोरोना के जो मामले आए वह दिल्ली से नजदीकी की वजह से आए। हमारे पास पूरे संसाधन हैं और जो पॉजीटिव मामले आए हैं उनकी स्वस्थ होने की दर भी बेहतरीन है। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान सहयोग करने वाले सामाजिक संगठनों का भी धन्यवाद किया और कहा कि करीब आठ करोड़ रुपये का खाना व अनाज समाजसेवी संगठनों द्वारा जरूरतमंदों को मुहैया करवाया गया। सांसद ने गेहूं खरीद को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए बेहतरीन प्रबंधन के विषय में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के बावजूद सभी किसानों का एक-एक दाना समय पर खरीदा गया और उनका भुगतान भी किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वर्चुवल रैलियों के जरिए जनता तक संदेश पहुंचाया जा रहा है। 14 जून को हरियाणा में भी वर्चुवल रैली आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक घर तक सरकार द्वारा किए गए कार्यों की प्रचार सामग्री भी भेजी जा रही है। पत्रकार वार्ता में राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली, गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी व भाजपा जिलाध्यक्ष डा. धर्मवीर नांदल भी मौजूद थे।

Translate »