सोनीपत जिला प्रशासन के पास 4175 पीपीई किट उपलब्ध। चैनल88
June 11, 2020
सोनीपत में मोबाईल हैल्थ टीमों ने 558 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। चैनल88
June 11, 2020
Show all

सोनीपत बीपीएस महिला मैडिकल कालेज़ में 221 कोरोना मरीजों का चल रहा है ईलाज़, अब तक पहुंचे 515 मरीज़।

सोनीपत, 11 जून 2020 (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि भगत फूलसिंह महिला मैडिकल कालेज खानपुर कलां में इस समय 221 कोरोना पोजीटिव मरीजों का ईलाज चल रहा है। इनमें से 211 मरीज पिछले 10 दिनों के अंदर भर्ती हुए हैं और बाकी 10 मरीज 10 दिन से पहले के भर्ती हैं। अब तक कुल 290 मरीजों को यहां इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।
उपायुक्त ने बताया कि मैडिकल कालेज में कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए बेहतरीन ढंग से कार्य कर रहा है। मैडिकल कालेज को विशेष कोविड अस्पताल में तब्दील किया गया है और यहां 500 बैड की व्यवस्था की गई है। मैडिकल कालेज में आईसीयू में 25 बैड की व्यवस्था है जिनमें से 20 बैड कोरोना मरीजों के लिए हैं। मैडिकल कालेज के 44 में से 40 वेंटिलेटर कोरोना पाजीटिव मरीजों के ईलाज के लिए रिजर्व रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि मैडिकल कालेज में अब तक 515 कोरोना पाजीटिव मरीज भर्ती हो चुके हैं। मैडिकल कालेज में मौजूदा समय में 3889 पीपीई किट, 15619 एन-95 मास्क, 252744 तीन लेयर मास्क, 6304 लीटर सेनेटाईजर, तीन हजार वीटीएम उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के लिए 136960 दस्तानें, 2872 लीटर सोडियम हाईपोक्लोरेट, 19799 एजीथ्रोमाईसीन उपलब्ध हैं। आक्सीजन के लिए 26 ए टाईप सिलेंडर, 92 बी टाईप सिलेंडर और 476 डी टाईप सिलेंडर उपलब्ध हैं। अब तक मैडिकल कालेज में 29931 सैंपल टेस्टिंग के लिए पहुंचे हैं जिनमें से 827 सैंपल पोजीटिव पाए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन के पास कोरोना से निपटने के लिए सभी इंतजाम पूरे हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी बनाए रखें और सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें।

Translate »