DONATING THROUGH DISTRICT RED CROSS SOCIETY BECOMES MUCH EASIER NOW
June 11, 2020
सोनीपत में वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए राई के विद्यायक मोहन लाल बाड़ोली।
June 12, 2020
Show all

सोनीपत में पहले से मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों की दुकानें सील करना सरासर तानाशाही :-विमल किशोर

सोनीपत प्रसाशन को चेताया यदि प्रशासन ने दुकानों से सील नहीं हटाई तो होगा बड़ा आंदोलन : विमल किशोर

सोनीपत, 12 जून 2020 (नवीन बंसल) – आज सोनीपत कच्चे क्वार्टर तथा कपड़ा मार्केट में प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन ना करने पर दुकानें सील करने को सोनीपत व्यापारी एसोसिएशन के संयोजक विमल किशोर ने सरासर तानाशाही बताया उन्होंने बताया लॉकडाउन के कारण पिछले 3 महीने से भयंकर मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों ने यदि दिशानिर्देशों का पालन नहीं भी किया था तो उन्हें चेतावनी देकर छोड़ना चाहिए था क्योंकि व्यापारी मजबूरी में अपनी जान जोखिम में डालकर दुकाने खोल रहे हैं। क्योंकि पिछले 3 महीने से व्यापारियों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है व्यापारियों की दुकानों का किराया बिजली बिल स्कूलों की फीस तथा घरेलू खर्चे तथा कर्मचारियों की सैलरी आदि खर्चों में भारी परेशानी हो रही थी।
और अब व्यापारियों पर प्रशासन द्वारा सख्त रवैया दिखाना सरासर गलत है

विमल किशोर ने प्रशासन से अपील की कि शीघ्र अति शीघ्र सील की हुई दुकानों को दोबारा से खोला जाए अन्यथा सोनीपत के सभी व्यापारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

Translate »