सोनीपत में वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए राई के विद्यायक मोहन लाल बाड़ोली।
June 12, 2020
सोनीपत में कोरोना सैंपलिंग के लिए टीमों की संख्या दोगुनी की जाएगी : के मकरंद पांडुरंग। चैनल88
June 12, 2020
Show all

एसडीएम पाटिल ने किया सीएचसी व पीएचसी का निरीक्षण

आईसोलेशन बैड की क्षमता में वृद्धि के लिए भेजेंगे मांग: एसडीएम

गन्नौर(सोनीपत), 12 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल) एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने शुक्रवार को सीएचसी गन्नौर व पीएचसी पुरखास तथा पीएचसी राजलू गढ़ी का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत उन्होंने निर्णय लिया कि सीएचसी गन्नौर में आईसोलेशन बैड की क्षमता में विस्तारीकरण किया जाएगा। इसके लिए वे आठ बैड और बढ़ाने के लिए मांग भेजेेंगे।
एसडीएम पाटिल ने निरीक्षण की शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गन्नौर से की। उन्होंने कहा कि सीएचसी में अभी 12 आईसोलेशन बैड की व्यवस्था की गई है। भविष्य की संभावनाओं के दृष्टिगत सीएचसी में आईसोलेशन बैड बढ़ाने की ओर कदम बढ़ाये जा रहे हैं। तदोपरांत उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पुरखास और राजलू गढ़ी का भी निरीक्षण किया।
एसडीएम पाटिल ने कहा कि पीएचसी पुरखास में भी आईसोलेशन बैड स्थापित करने की संभावनाओं को तलाशा गया है। यहां भी इस सुविधा की व्यवस्था संभव है। आवश्यकता हुई तो यहां आईसोलेशन की सुविधा की शुरुआत की जाएगी। इस दौरान उन्होंने सभी केंद्रों में ऑक्सिजन सिलेंडरों की भी जांच की। साथ ही उन्होंनेे संबंधित स्टाफ को मास्क पहनने व सैनेटाईजर के प्रयोग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए।
एसडीएम पाटिल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के निर्देशों की अनुपालना करके हम खुद को कोरोना वायरस से संरक्षित रख सकते हैं। वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाना बहुत जरूरी है। साथ ही लोगों को बार-बार साबुन से हाथों को धोते रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को भी निर्देश दिए कि वे निर्धारित समयावधि के अनुसार ही दुकान खोलने व बंद करने का काम करें। यदि आदेशों की अवहेलना की गई तो दुकान सील करने की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसएमओ डा. टीना आनंद व अन्य स्टाफ मौजूद था।

Translate »