अब तक छह टीमें कर रही हैं सैंपलिंग का कार्य, सैंपलिंग के लिए जिला को अलग-अलग सेक्टरों में भी किया विभाजित
कोरोना मरीजों की कांटेक्ट ट्रैसिंग, टेलीमैडिसन सहित कोरोना से जुड़ी सभी सेवाएं 1950 नंबर से जोड़ी गई।
सोनीपत, 12 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- जिला चार्ज अधिकारी के मकरंद पांडुरंग ने कहा कि कोरोना का ज्यादा संक्रमण देश के बड़े महानगरों में हैं और सोनीपत जिला भी दिल्ली महानगर के साथ सटा हुआ हैं। यही वजह है कि जिला सोनीपत में कोरोना का संक्रमण बढ़ा है। ऐसे समय में प्रशासन व डाक्टरों का पूरा ध्यान संक्रमित लोगों को ईलाज मुहैया करवाने पर है। इसके लिए हम जिला में सैंपलिंग की क्षमता छह टीमों से 12 टीमें कर इसे दोगुना कर रहे हैं। सैंपल रिपोर्ट का समय भी 24 घंटे करने के लिए गंभीरता से कदम उठाए जा रहे हैं। वह शुक्रवार को लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित कांफ्रेस हाल में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
जिला चार्ज अधिकारी के मकरंद पांडुरंग ने कहा कि प्रशासन एमएचए की गाईडलाईन पर गंभीरता से कार्य कर रहा है। हमारे पास प्रतिदिन 1500 सैंपलों की जांच करने की क्षमता है और फिलहाल हम एक हजार सैंपलों की जांच कर भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि गाईडलाईन के अनुसार ही हमने विभिन्न औद्योगिक व व्यवसायिक संस्थानों को खोलना शुरू किया है। यही नहीं अगर यहां कोई संक्रमण का मामला आता है तो सीधे तौर पर उसके एचओडी की जिम्मेदारी भी तय की है। उन्होंने कहा कि अब तक जिला में 520 कोरोना पाजीटिव मामले आए हैं और इनमें से 253 स्वस्थ होकर अपने घर भी जा चुके हैं। 261 लोगों को अभी ईलाज चल रहा है। कोरोना से अब तक जिला में सात मौतें भी हुई हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल हम जिला में कांटेक्ट ट्रैसिंग पर ध्यान दे रहे हैं। विभिन्न सेवाओं के अलग-अलग माध्यम की बजाए एक माध्यम यानिके 1950 टोलफ्री नंबर पर सभी सेवाओं को शिफ्ट कर दिया गया है। आम जनता से भी अपील की गई है कि अगर किसी व्यक्ति में लक्षण दिखाई देते हैं, किसी पड़ोसी के बारे में जानकारी देनी है अथवा एंबुलेंस, डाक्टर से सुझाव व अन्य तरीके की सहायता की आवश्यकता है तो वह टोलफ्री 1950 पर संपर्क कर सकते हैं।
प्रत्येक मृत्यु की स्क्रिनिंग के लिए डेथ रिप्यू कमेटी
जिला चार्ज अधिकारी के मकरंद पांडुरंग ने बताया कि अभी तक जिला में कोरोना से सात लोगों की मृत्यु हुई है। इसके बावजूद अन्य वजहों से होने वाली मृत्यु की स्क्रिनिंग के लिए डेथ रिव्यू कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी में एक प्रशासनिक अधिकारी को शामिल किया गया है।
जिला के 90 प्रतिशत मरीजों में कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं : श्याम लाल पूनिया
उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जिला में स्वास्थ्य सेवाओं पर हम लगातार काम कर रहे हैं। जिला में आक्सीजन के 600 बैडों की संख्या को बढ़ाकर 20 जून तक एक हजार कर दिया जाएगा। जिला में 54 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं और 34 नए वेंटिलेटर की डिमांड भेजी गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पास कोरोना से निपटने के लिए 18 एंबुलेंस उपलब्ध हैं और आठ एंबुलेंस प्राईवेट अस्पतालों से ली गई हैं। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि घबराना नहीं है और न ही अफवाहों पर ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि हमें इस लड़ाई में पूरी दक्षता के साथ लडऩा है। उन्होंने कहा कि बाजारों में लोगों से अपील की गई है कि वह सामाजिक दूरी बनाए रखें। आदेशों का उलंघन करने पर शुक्रवार को 13 दुकानों को सील किया गया है और सात लोगों से मास्क न पहनने पर चालान काटे गए हैं।
प्राईवेट होटल में ले सकते हैं आईसोलेशन की सुविधा
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि जो लोग कोरोना पाजीटिव मिले और लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं तो उन्हें अलग-अलग आप्सन दिए गए हैं। पहले वह घर में आईसोलेट रहकर ईलाज कर सकते हैं। अगर जगह नहीं है तो प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए आईसोलेशन सेंटर में रह सकते हैं और अगर कोई भुगतान कर रहना चाहता है। शुरूआती तौर पर होटल कोजियट को इसके लिए चिह्नित किया गया है और कई अन्य की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि शास्त्री कालोनी के एक परिवार ने घर में आईसोलेशन की सुविधा भी ली है। वहीं प्राईवेट अस्पतालों में भी बैडों की व्यवस्था करवाई गई है। उपायुक्त ने कहा कि जानकी दास अस्पताल के अलावा सभी सीएचसी में व्यवस्था के लिए भी सीएमओ द्वारा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रकाशित करवाए गए पंफलेट भी घर-घर जाकर वितरित करवाए जा रहे हैं।
सभी थानों के खाली ग्राउंड में टैंट लगाकर की जाएगी पब्लिक डीलिंग : जश्नदीप सिंह रंधावा
पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिस सतर्कता से कार्य कर रही है। इसमें जवानों को संक्रमित होने के खतरे से भी बचाना हमारा जिम्मेदारी है। इसलिए निर्णय लिया गया है कि पुलिस थानों के खाली मैदान में पद्ब्रिलक डीलिंग के लिए अलग से टैंट लगाकर कार्य किया जाएगा ताकि लोगों के काम भी हों और संक्रमण से भी बचा जा सके।
उन्होंने कहा कि एक जून के बाद रात्रि कफ्यू का उलंघन करने पर 74 लोगों की एफआईआर दर्ज की गई हैं। एक्साईज एक्ट के 22, आम्र्स एक्ट के 8 व एनडीपीएस की एक एफआईआर दर्ज की गई है। 5335 वाहनों के चालान काटे गए हैं, 308 वाहनों को इंपाउंड किया गया है। पुलिस ने कोरोना काल में अब तक तीन करोड़ 40 लाख 34 हजार 100 उन्होंने कहा कि जिला में 197 कंटेनमेंट जोन हैं और वहां पर एक पुलिसकर्मी, एसपीओ अथवा होमगार्ड के जवान की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि 531 लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की गई है। उन्होंने कहा कि बाजारों से ट्रैफिक अव्यवस्था समाप्त करने के लिए एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाया जाएगा। पहले नोटिस देंगे और फिर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए मार्केट एसोसिएशनों के प्रधानों से भी सहयोग की अपील की जाएगी। पत्रकार वार्ता के दौरान एसडीएम आशुतोष राजन, एसीयूटी सलोनी शर्मा, सीएमओ बीके राजौरा, डा. दिनेश छिल्लर भी मौजूद थे।