11 MORE PATIENTS GET CURED IN DISTRICT LUDHIANA
June 13, 2020
बीजेपी की प्रदेश स्तरीय वर्चुअल रैली को ले राई विद्यायक मोहन लाल ने ली कार्यकर्ताओ की बैठक। चैनल88
June 13, 2020
Show all

महिला पत्रकार को न्याय नही मिला तो होगा राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन – संतोष दहिया

सोनीपत,13 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- सोनीपत निवासी महिला पत्रकार इंदु बंसल के साथ हुई लाखों की धोखाधड़ी व मिली जान से मारने की धमकी ओर उसी पर समझौते की नीयत से दबाव बनाने के लिए 4 महीने पहले हुये साजिश के तहत व झूठे मुकदमे को रद्द करने की मांग हिंदुस्तान की सब से बड़ी महिला खाप महापंचायत ने की है।
आज यहां जारी एक बयान में महिला खाप महापंचायत की राष्ट्रीय अध्यक्षा संतोष दहिया ने बताया कि उन्होंने फ़ोन पर महिला पत्रकार से बात कर पूरे मामले की जानकारी ली, जिस में महिला पत्रकार ने पिछले 1 साल से पुलिस के नकारात्मक रवैये के चलते अपराधियो के हौसले इतने बुलन्द हो गए कि विभिन्न तरीकों से महिला पत्रकार को मानसिक व सामाजिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है। महिला पत्रकार से सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद संतोष दहिया ने तुरंत पुलिस अधीक्षक सोनीपत जशनदीप रंधावा से फ़ोन पर बात कर महिला पत्रकार पर लगे झूठे मुकदमे को रद्द कर अपराधियों के खिलाफ धार 182 व 211 के तहत कार्यवाही की मांग की।

महिला खाप महापंचायत आई महिला पत्रकार के समर्थन में।सोनीपत निवासी महिला पत्रकार के साथ हो चुकी है लाखों की धोखाधड़ी।गृह मंत्री अनिल विज के निर्देश पर गठित एस.आई.टी की जांच के बाद दर्ज हुई थी एफ.आई.आर।लेकिन सैशन कोर्ट से आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका रद्द होने के बावजूद भी राजनैतिक दबाव के चलते सोनीपत पुलिस ने नहीं की अपराधियों की गिरफ्तारी।महिला पत्रकार के विरुद्ध साजिशन दर्ज की गई झूठी एफ.आई.आर.तुरंत रद्द करने की मांग।

श्रीमती दहिया ने जल्द से जल्द उन अपराधियों को सलाखों के पीछे भिजवाने और उनके साथ मिली भगत कर झूठा मामला दर्ज करने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की मांग की है। साथ ही महिला पत्रकार को भरोसा दिलवाया है कि भविष्य में सोनीपत पुलिस या अपराधी उन के खिलाफ कोई भी पडताड़ना या साजिश का घृणित कार्य करते हैं, तो महिला खाप महापंचायत राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करेगी और महिला खाप महापंचायत ने उन लोगो को भी चेतावनी दी जो भी लोग इस साजिश के पीछे हैं उन्हें बेनकाब कर जनता के सामने लाया जाएगा। चाहे वो कितने ही रसूख वाले अथवा ऊँची पहुंच वाले व्यक्ति क्यो न हो।

Translate »