वर्ल्ड ब्लड डोनेशन के महान दिन रक्क्त दान कैंप का आयोजन
लुधियाना,14 जून,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो): आज वर्ल्ड ब्लड डोनेशन डे पर हल्का साहनेवाल में युथ ब्लड डोनर्स वेलफेअर संस्था की तरफ से इक महान खून दान कैंप का आयोजन किया गया। इस कैम्प में पंजाब युथ डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन सुखविंदर बिंद्रा जी के निर्देश पर नितिन टंडन जिला कोऑर्डिनेटर पंजाब युथ डेवलपमेंट बोर्ड (पंजाब सरकार ) ने शिरकत की।
जिला कोऑर्डिनेटर टंडन ने युथ ब्लड डोनर्स वेलफेअर संस्था के सारे टीम मेंबर का चेयरमैन सुखविंदर बिंद्रा की तरफ से धन्यवाद किया और कहा की युवाओं को ज़िन्दगी में मानवता की सेवा के लिये रक्तदान जरूर करना चाहिए । रक्तदान एक महा दान है । हमारे खून दान देने से एक हमारी सेहत भी ठीक रहती है और किसी कि कीमती ज़िंदगी भी बचाई जा सकती हैं। आज वर्ल्ड ब्लड डोनर डे है, ऐसा में खून दान कैंप का आयोजन करने पर इन सभी भाइयो का मैं दिल से सुक्रिया अदा करता हुँ।
उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी का टाइम चल रहा है बहुत से हॉस्पिटल में खून की कमी है । युथ ब्लड डोनर्स वेलफेर संस्था की तरफ से रक्तदान शिविर आयोजित कर वो कमी भी पूरी करने की कोशिश की गई । इस कैंप मैं जितने भी युवाओं ने ब्लड डोनेट किया है, उनको युथ ब्लड डोनर वेलफेअर संस्था की तरफ से प्रशंसा पत्र और एक टीशर्ट भी दी गई । इस अवसर पर संस्था के प्रधान व सदस्यों ने जिला कोऑर्डिनेटर पंजाब युथ डेवलपमेंट बोर्ड (पंजाब सरकार ) नितिन टंडन को सन्मानित किया।