कोरोना से निपटने में सहयोग करें सोनीपत की सभी ग्राम पंचायतें – आशुतोष राजन
June 16, 2020
बीपीएस मेडिकल कॉलेज से मंगलवार को 42 कोरोना मरीजों को मिली छुट्टी जिन में 38 मरीज सोनीपत जिले के : उपायुक्त
June 16, 2020
Show all

सोनीपत में विभिन्न स्कीमों के तहत खाद्यानों का वितरण कार्य तेज : उपायुक्त

सोनीपत, 16 जून 2020,चैनल88 न्यूज (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि जिला में विभिन्न स्कीमों के तहत जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्यानों का वितरण कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक गन्नौर ब्लाक में गेहूं का 28.26 प्रतिशत, दाल का 2.93 प्रतिशत, चीनी का 1.46 प्रतिशत, नमक का 2.30 प्रतिशत और तेल का 1.00 प्रतिशत वितरण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि पीएमजीकेवाई स्कीम के तहत गेहूं का 24.85 प्रतिशत और डीआरटीएस स्कीम के तहत गेहूं का 2.23 प्रतिशत व डीआरटीएस स्कीम में दाल का 1.60 प्रतिशत वितरण कार्य पूरा किया जा चुका है।
उपायुक्त ने बताया कि गन्नौर ब्लाक में गेहूं की 5 लाख 37 हजार 657.1 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी। इसमें से 01 लाख 51 हजार 951 किलोग्राम का वितरण किया जा चुका है। दाल की 25623 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 751 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। चीनी की 11610 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 169 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। नमक की 12022 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 277 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। तेल की 22940.5 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी जिसमें से 229.4 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा कर दिया गया है। पीएमजीकेएवाई योजना के तहत 545795 किलोग्राम गेहूं की एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 135645 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। डीआरटीएस स्कीम के तहत 35 हजार 600 किलोग्राम गेहूं की एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 795 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। डीआरटीएस स्कीम के तहत 3134 किलोग्राम दाल की एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 50 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है।

Translate »