सोनीपत, 16 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल) उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच मंगलवार को बीपीएस महिला मैडिकल कालेज खानपुर कला से एक अच्छी खबर मिली है। मंगलवार को ईलाज के उपरांत 42 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। इनमें 38 मरीज सोनीपत जिला के और चार मरीज पानीपत जिला के शामिल हैं। इससे अब सोनीपत जिला के स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 413 हो गई है। कोविड अस्पताल बीपीएल मेडिकल खानपुर कलां से मिली रिपोर्ट के अनुसार उपायुक्त ने यह जानकारी दी।
रविवार को जिन मरीजों को बीपीएस मैडिकल कालेज खानपुर कलां से छुट्टी दी गई उनमें सबसे ज्यादा 5 मरीज राई गांव के ठीक हुए हैं। इसके अलावा सैनिपुरा से एक, बढमलिक गांव से एक, सेक्टर 15 सोनीपत से एक, मेहंदीपुर गांव से दो, जनता कॉलोनी सोनीपत से एक, कबीरपुर गांव से एक, जठेडी गांव से एक, न्यू ब्रह्मï कॉलोनी सोनीपत से एक, राजलूगढी गांव से एक, जटोला गांव से एक, अशोक विहार सोनीपत से एक, गन्नौर से एक, राम नगर सोनीपत से एक, छतेहरा गांव सोनीपत से एक, हेम नगर सोनीपत से एक, रोहणा सोनीपत से एक, ब्रह्मï कालोनी से एक, प्रगति नगर सोनीपत से दो, विकास नगर सोनीपत से एक, जमालपुरा सोनीपत से एक, ओमेक्स सिटी से एक, बहालगढ सोनीपत से एक, जिला जेल से एक, टीडीआई सिटी से एक, जाट जोशी से एक, नाथूपुर सोनीपत से एक, ककरोई गांव से दो, सुंदर सांवरी से एक, असावरपुर सोनीपत से एक, जीवन विहार सोनीपत से एक मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।