सोनीपत में कोरोना पोजिटिव से हुई मौत का आंकड़ा हुआ 9
सोनीपत, 16 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल) उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत जिला के कोरोना पोजिटिव दो मूल निवासियों ने पीजीआई रोहतक में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। इनमें एक महिला व एक पुरूष मरीज शामिल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सोनीपत में कोरोना मृतकों में शामिल किए गए एक दिल्ली के निवासी को बाहर किया गया है। इस प्रकार सोनीपत जिला में कोरोना वायरस से मरने वाले व्यक्तियों का कुल आंकड़ा 9 हो गया है।
जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त पूनिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोनीपत के कोविड अस्पताल बीपीएस मेडिकल कालेज खानपुर कलां में एक बुजुर्ग कोरोना मरीज हरिकिशन को दाखिल किया गया था, जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इन्होंने अपना पता वेस्ट रामनगर सोनीपत लिखवा रखा था, जबकि वे विजय विहार रोहिणी दिल्ली के निवासी थे। इसलिए हरिकिशन को अब सोनीपत जिला के कोरोना मृतकों की सूची से बाहर किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि गत दिवस तक सोनीपत में कोरोना मृतकों की संख्या आठ थी। मृतक हरिकिशन को बाहर निकालने के बाद यह संख्या सात हो गई। किंतु पीजीआई रोहतक में सोनीपत के दो कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई है। इस प्रकार सोनीपत में कोरोना मृतकों की संख्या नौ हो गई है। उन्होंने जानकारी दी कि राई निवासी एक व्यक्ति को पीजीआई रोहतक में दाखिल किया गया था, जिन्होंने दम तोड़ दिया है। साथ ही भैंसवाल कलां की 22 वर्षीय महिला की भी पीजीआई रोहतक में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है।