- हरियाणा में कोरोना की वजह से अब तक हो चुकी है 103 मरीजों की मौत
- 4162 एक्टिव मरीज मौजूद, – – 3567 मरीजों को मिल चुकी है अस्पताल से छुट्टी
चंडीगढ़ 16 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु बंसल) हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या 8 हजार के पास पहुंच गई है। मंगलवार को 110 नए मरीजों के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा 7832 पहुंच गया है। वहीं मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया। भिवानी में दो और जींद में 1 मरीज की मौत हो गई। अब प्रदेश में कुल 103 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं 49 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है, इनमें से 31 अॉक्सीजन पर सांस ले रहे हैं तो 18 को वेंटिलेटर पर रखा गया है।
- 2 लाख के पास पहुंची कुल टेस्टिंग
हरियाणा में अभी तक 1 लाख 91 हजार 662 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 1 लाख 78 हजार 380 का टेस्ट निगेटिव आया है जबकि 7823 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 5450 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। प्रदेश में रिकवरी रेट 45.54 प्रतिशत पर पहुंच गया है। जबकि डबलिंग रेट की बात करें तो 9 दिन पर है। - अब तक सबसे ज्यादा गुड़गांव में 37 की मौत
अभी तक गुड़गांव में 37, फरीदाबाद में 33, सोनीपत में 6, रोहतक में 6, पानीपत में 5, जींद में 4, अम्बाला में 3, करनाल, भिवानी और झज्जर में 2-2, पलवल में 1, हिसार में 1, चरखी दादरी में 1 की मौत हो चुकी है। - यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति
फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 7823 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 3552, फरीदाबाद में 1405, सोनीपत में 599, रोहतक में 328, पलवल में 198, झज्जर में 143, अंबाला में 187, करनाल में 166, नारनौल में 136, नूंह में 117, हिसार में 133, पानीपत में 105, भिवानी में 132, जींद में 74, रेवाड़ी में 94, सिरसा में 75, कुरुक्षेत्र में 80, फतेहाबाद में 79, कैथल में 61, पंचकूला में 55, चरखी-दादरी में 53 तथा यमुनानगर में 45 संक्रमित मिले हैं।
वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 3567 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 1776, फरीदाबाद में 385, सोनीपत में 263, झज्जर में 106, रोहतक में 128, नूंह में 101, पानीपत में 70, पलवल में 105, अंबाला में 83, हिसार में 72, करनाल में 66, नारनौल में 90, पंचकूला व जींद में 26-26, कुरुक्षेत्र में 51, भिवानी में 50, सिरसा में 42, कैथल में 30, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 20, फतेहाबाद में 39 तथा चरखी-दादरी में 7 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।