सोनीपत, 18 जून 2020, चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 के निर्माण कार्य में सहयोगी ठेकेदारों ने गुरूवार को विधायक मोहनलाल बड़ौली से उनके आवास पर भेंट करते हुए संबंधित कंपनी से उनका बकाया पैसा दिलवाने की मांग की है। इस मामले में ठेकेदारों ने विधायक को एक मांगपत्र भी सौंपा है। इस मौके पर विधायक मोहनलाल बड़ौली ने ठेकेदारों को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांग को लेकर उच्चाधिकारियों से बातचीत करेंगे, ताकि उनकी समस्या का हल हो सके।
विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 का निर्माण कार्य अब दूसरी कंपनी को स्थानांतरित किया गया है। पहली कंपनी के साथ काम करने वाले ठेकेदारों ने संबंधित कंपनी पर बकाया पैसा होने की बात कही है। इस संदर्भ में उच्चाधिकारियों से बातचीत करके ठेकेदारों की समस्या का समाधान करवायेेेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 का निर्माण कार्य जल्द ही पुन: प्रारंभ हो रहा है। पहले जिस कंपनी को निर्माण का ठेका दिया गया था, उस कंपनी के साथ ठेकेदार सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे थे।
विधायक ने जानकारी दी कि अब उस पुरानी कंपनी से ठेका दूसरी कंपनी को स्थानांतरित किया गया है। ऐसे में पुरानी कंपनी के सहयोगी ठेकेदार मांग कर रहे हैं कि उनका संबंधित कंपनी पर 76 करोड़ रुपये बकाया है। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर उच्चाधिकारियों से बातचीत की जाएगी। निष्पक्ष रूप से इस मामले का समाधान निकलवाया जाएगा। इस मौके पर ठेकेदार दलबीर दहिया, हंस जैन, विकास नसीयर तथा राजेश कुमार आदि मौजूद थे।