सोनीपत में 24 नए नियंत्रित क्षेत्र घोषित : उपायुक्त
June 20, 2020
पानीपत में चाइना माल के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन
June 20, 2020
Show all

सोनीपत बीपीएस मेडिकल कालेज खानपुर कलां से 15 मरीजों को मिली छुट्टी : श्यामलाल पूनिया

सोनीपत, 19 जून 2020,चैनल88 (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने बताया कि भक्त फूलसिंह महिला मैडिकल कालेज खानपुर कलां से शुक्रवार को उपचार के उपरांत 15 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। इनमें से 14 मरीज सोनीपत जिला के और एक मरीज पानीपत जिला से है। शुक्रवार को जिन मरीजों को छुट्टी मिली उनमें दो कुंडली के, दो राई गांव के, एक सोनीपत का, एक जीवन नगर सोनीपत, एक राम नगर सोनीपत का, एक शांति विहार सोनीपत का, तीन विकास नगर सोनीपत से, एक एल्डिको सिटी से, एक तारा नगर सोनीपत से और एक मरीज गांव उमेदगढ़ सोनीपत का रहने वाला है। वहीं पानीपत का रहने वाला मरीज दलबीर नगर पानीपत का रहने वाला है।
उपायुक्त ने बताया कि बीपीएस महिला मैडिकल कालेज खानपुर कलां को स्पेशल कोविड अस्पताल का दर्जा दिया गया है। यहां फिलहाल मरीजों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं। अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 500 बैड रिजर्व किए गए हैं। अस्पताल के आईसीयू में 25 बैड हैं जिनमें से 20 कोविड मरीजों के लिए रखे गए हैं। अस्पताल के 44 वेंटिलेटर में से 40 कोविड मरीजों के लिए रिजर्व किए गए हैं। अस्पताल में मौजूदा समय में 94 कोविड-19 पाजीटिव मरीज भर्ती हैं और इनमें से 91 मरीज 10 दिन के अंदर भर्ती हुए हैं। इनमें 24 मरीज ए सिम्टोमैटिक हैं और पांच आक्सीजन पर हैं। उन्होंने बताया कि कोविड अस्पताल में अब तक 630 मरीज भर्ती हुए हैं और इनमें से 531 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।
उपायुक्त ने बताया कि कोविड अस्पताल में कोरोना पाजीटिव मरीजों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। अस्पताल के पास 3634 पीपीई किट, 12885 एन-95 मास्क, 240738 तीन लेयर मास्क, 129340 दस्ताने, 16982 एचसीक्यू टेबलेट, 68699 एजीथ्रोमाईसिन, 26 ए टाईप, 90 बी टाईप और 464 डी टाईप आक्सीजन सप्लाई उपलब्ध है। अस्पताल में 6075.925 लीटर सेनेटाईजर, 26 वीटीएम, 60 थर्मो स्कैनर और 2491 लीटर सोडियम हाईपोक्लोराईड उपलब्ध है।

Translate »