पानीपत 19 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु बंसल):- पानीपत के आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 33 व्यापारिक, औद्योगिक, समाजिक व धार्मिक संगठनों की बैठक हुई जिसमें धूर्त राष्ट्र चीन को आर्थिक रुप से सबक सिखाने के लिए सभी ने शपथ ली । तथा देश को चाइना प्रोडक्ट मुक्त बनाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति महोदय को उपायुक्त पानीपत के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा गया । उसके बाद सभी संगठनों ने चाईनीज प्रोडक्ट की होली जलाई। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इन मे मुख्य रूप से फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन , पानीपत डायर्स एसोसिएशन , कारपेट एसोसिएशन , सेक्टर 29 पार्ट -1 एसोसिएशन , सेक्टर 29 पार्ट -2 एसोसिएशन , सेक्टर 25 पार्ट -1 एसोसिएशन , सेक्टर 25 पार्ट -2 एसोसिएशन , माइक्रो एसोसिएशन , ओल्ड इंडस्ट्रीज एरिया एसोसिएशन, सेवा भारती, संयुक्त व्यापार मंडल , हरियाणा चेंबर ऑफ कॉमर्स , सर्व संगठन सेवा संस्थान , सेक्टर 24 एसोसिएशन , यार्न एसोसिएशन , पूर्वांचल कल्याण समिति, आलीशान ग्रुप , निगरानी कमेटी , ओवन फैब्रिक एसोसिएशन , पानीपत मैन्युफैक्चरर पोलर एसोसिएशन , सोढ़ी मिल एसोसिएशन , हैंडलूम एसोसिएशन , कंबल एसोसिएशन , हरियाणा उद्योग एवं व्यापार मंडल , मशीन मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन , भट्टा एसोसिएशन , डाइज एंड केमिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।